[ad_1]
अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2025 के पहले ही मुकाबले में KKR और RCB के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले ओवर तक तो आरसीबी के कप्तान का ये फैसला सही साबित होता हुआ नजर आया। पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे RCB के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे।
अजिंक्य रहाणे ने इस मामले में रैना और रायुडू को छोड़ा पीछे
अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। रहाणे ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 लंबे छक्के भी लगाए। आईपीएल में 18 पारी के बाद रहाणे के बल्ले से यह अर्धशतक निकला है। अपनी इस पारी के साथ अजिंक्य रहाणे IPL में RCB के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सुरेश रैना और अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ा है। रहाणे ने अब तक आरसीबी के खिलाफ कुल 741 रन बनाए हैं तो वहीं अंबाती रायुडू ने इस टीम के खिलाफ इस लीग में 728 रन बनाए थे। RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर डेविड वॉर्नर का नाम है, उन्होंने इस टीम के खिलाफ 861 रन बनाए हैं।
रहाणे ने की क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी
इस अर्धशतकीय पारी के साथ रहाणे आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी की है, दोनों इस लीग में 31-31 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 62 अर्धशतक लगाए हैं। उनके बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने आईपीएल में 55 बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: BCCI ने एक और नियम में किया बदलाव, सुपर ओवर अगर हुआ टाई तो ऐसे होगा मैच का फैसला
[ad_2]
IPL 2025: अजिंक्य रहाणे ने एक ही झटके में छोड़ा रायुडू और रैना को पीछे, इस मामले में की क्रिस गेल की बराबरी – India TV Hindi