[ad_1]
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों ने 31 जुलाई को IPL टीमों के मालिकों से मीटिंग भी की थी. अब एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार मेगा ऑक्शन से जुड़े 3 बड़े अपडेट सामने आए हैं, जिसमें यह भी बताया गया है कि ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा 31 जुलाई को हुई मीटिंग में कुछ मालिकों ने मेगा ऑक्शन को ना करवाए जाने का भी मुद्दा उठाया था.
मेगा ऑक्शन पर 3 सबसे बड़े अपडेट
-31 जुलाई की मीटिंग में कुछ टीम मालिकों ने मेगा ऑक्शन को करवाए जाने पर आपत्ति जताई थी. इस संबंध में क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार BCCI मेगा ऑक्शन को रद्द करने के मूड में नहीं है.
-जब IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन करावाए जाने की खबर फैली, तब 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम सामने आया था. अब टीम मालिकों के साथ मीटिंग के बाद BCCI हर एक फ्रैंचाइज़ी को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकती है.
-रिटेंशन रूल्स की बात करें तो जिन 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी, उनमें रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM), दोनों का विकल्प खुला रखा जाएगा. इससे पहले प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाती थी, जिसमें राइट टू मैच का कोई प्रावधान नहीं होता था.
कब होना है मेगा ऑक्शन?
अभी BCCI ने मेगा ऑक्शन के संबंध में किसी तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन संभावनाएं हैं कि ऑक्शन को दिसंबर 2024 या फरवरी 2025 में करवाया जा सकता है. बता दें कि टीम मालिकों के साथ मीटिंग में ऑक्शन पर कई नियमों पर भी चर्चा की गई थी. बताया गया कि उन विदेशी खिलाड़ियों पर लगाम कसी जा सकती है जो ज्यादा बड़ी नीलामी राशि पाने के चक्कर में मिनी ऑक्शन को अधिक महत्व देते आए हैं.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
IPL 2025: ये होंगे मेगा ऑक्शन के नियम? आ गया बहुत बड़ा अपडेट; जानें एक टीम कितने खिलाड़ी करेगी रिटेन