in

IPL से संन्यास के बाद अश्विन बनेंगे कप्तान, पंजाब किंग्स के बाद मिलेगी इस टीम की कमान Today Sports News

IPL से संन्यास के बाद अश्विन बनेंगे कप्तान, पंजाब किंग्स के बाद मिलेगी इस टीम की कमान Today Sports News

[ad_1]

Ravichandran Ashwin IPL Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने 27 अगस्त को आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके अगले ही दिन खबर सामने आई कि आईपीएल से रिटायर होने के बाद अब अश्विन यूएई में होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. अश्विन ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया है. अश्विन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं, वहीं इस लीग में भी भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी कप्तान की भूमिका निभा सकता है.

अश्विन बनेंगे ILT20 में कप्तान

रविचंद्रन अश्विन को इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए साइन कर लिया गया है. इस टूर्नामेंट के लिए नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होने जा रही है. ILT20 में छह टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई कैपिटल्स, गल्फ जायंट्स, डेजर्ट वाइपर्स, शारजाह वॉरियर्स और MI एमिरेट्स का नाम शामिल है. अश्विन ने इस फ्रेंचाइची लीग में खेलने की बात पर मुहर लगाते हुए कहा था कि अगर वे इस लीग के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे, तब उन्हें कोई खरीदार तो मिल जाएगा.

अश्विन इन छह टीम में से एक के कप्तान बन सकते हैं. इसके बारे में अश्विन के खास दोस्त प्रसन्ना अगोरम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘अगर सब कुछ ठीक रहा, तब अश्विन जल्द ही ग्लोबल टी20 लीग में कप्तान बन सकते हैं’.

Dubai Capitals का हिस्सा बनेंगे अश्विन?

प्रसन्ना के पोस्ट से ये कयास लगाए जा सकते हैं कि अश्विन इंटरनेशनल लीग टी20 के अलावा भी किसी और फ्रेंचाइजी लीग का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन अगर अश्विन ILT20 खेलते हैं, तब उनके दुबई कैपिटल्स में शामिल होने की उम्मीद ज्यादा है, क्योंकि अश्विन आईपीएल 2020 और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स और दुबई कैपिटल्स दोनों टीमों का मालिक एक ही है.

यह भी पढ़ें

एबी डी विलियर्स ने चुने Top-5 बेस्ट क्रिकेटर्स, दोस्त विराट कोहली को नहीं किया शामिल; ये पाकिस्तानी भी लिस्ट में



[ad_2]
IPL से संन्यास के बाद अश्विन बनेंगे कप्तान, पंजाब किंग्स के बाद मिलेगी इस टीम की कमान

China, Russia join Iran in rejecting European move to restore sanctions on Tehran Today World News

China, Russia join Iran in rejecting European move to restore sanctions on Tehran Today World News

Mukand Sumi Special Steel announces ₹2,345-crore capacity expansion  Business News & Hub

Mukand Sumi Special Steel announces ₹2,345-crore capacity expansion  Business News & Hub