in

IPL से टकराएगी Pakistan Super League की टाइमिंग, भारत में कब-कैसे देख पाएंगे PSL 2025 के मैच LIVE – India TV Hindi Today Sports News

IPL से टकराएगी Pakistan Super League की टाइमिंग, भारत में कब-कैसे देख पाएंगे PSL 2025 के मैच LIVE – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान सुपर लीग

Pakistan Super League 2025: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आयोजन हो रहा है। भारतीय फैंस के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट फैंस पर IPL का बुखार चढ़ा हुआ है। इस बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज होने जा रहा है। PSL का इस बार 10वां सीजन खेला जाएगा, जिसका शुक्रवार, 11 अप्रैल से आगाज होगा। इस लीग के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

6 टीमों के इस टूर्नामेंट में 11 अप्रैल से 18 मई तक 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो एलिमिनेटर और फाइनल शामिल हैं। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें 13 मई को खेले जाने वाला क्वालीफायर 1 भी शामिल है। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पांच-पांच मैचों की मेजबानी करेंगे। इस बार तीन डबल-हेडर भी होंगे, जिसमें दो मैच शनिवार और एक नेशनल हॉलीडे (लेबर डे) पर होगा। PSL के मैचों की टाइमिंग IPL से टकराएगी क्योंकि लीग के ज्यादातर मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेले जाएंगे। 

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में शिरकत करने वाली फ्रेंचाइजी

  • लाहौर कलंदर्स
  • पेशावर जाल्मी
  • क्वेटा ग्लैडिएटर्स
  • मुल्तान सुल्तान्स
  • इस्लामाबाद यूनाइटेड
  • कराची किंग्स

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के वेन्यू

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के सभी मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, गद्दाफी स्टेडियम, नेशनल स्टेडियम (कराची) और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारत में कैसे देख पाएंगे PSL 2025 के मुकाबले? 

भारतीय क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर PSL 2025 के सभी मैच लाइव देख पाएंगे। वहीं, भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैचों की लाइव स्ट्रीम Fancode पर उपलब्ध होगी। 

PSL 2025 के सभी मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है:-

  • 11 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स (रावलपिंडी) 9:00 PM
  • 12 अप्रैल: पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (रावलपिंडी) 2:30 PM
  • 12 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स (कराची) 7:30 PM
  • 13 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
  • 14 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी (रावलपिंडी) 8:30 PM
  • 15 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स (कराची) 8:30 PM
  • 16 अप्रैल: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
  • 18 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (कराची) 8:30 PM
  • 19 अप्रैल: पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
  • 20 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (कराची) 8:30 PM
  • 21 अप्रैल: कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी (कराची) 8:30 PM
  • 22 अप्रैल: मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स (मुल्तान) 8:30 PM
  • 23 अप्रैल: मुल्तान सुल्तान बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (मुल्तान) 8:30 PM
  • #
  • 24 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी (लाहौर) 8:30 PM
  • 25 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स (लाहौर) 8:30 PM
  • 26 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स (लाहौर) 8:30 PM
  • 27 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी (लाहौर) 8:30 PM
  • 29 अप्रैल: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान्स (लाहौर) 8:30 PM
  • 30 अप्रैल: लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (लाहौर) 8:30 PM
  • 1 मई: मुल्तान सुल्तान्स बनाम कराची किंग्स (मुल्तान) 2:30 PM
  • 1 मई: लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (लाहौर) 7:30 PM
  • 2 मई: पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (लाहौर) 8:30 PM
  • 3 मई: क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड (लाहौर) 8:30 PM
  • 4 मई: लाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्स (लाहौर) 8:30 PM
  • 5 मई: मुल्तान सुल्तान्स बनाम पेशावर जाल्मी (मुल्तान) 8:30 PM
  • 7 मई: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
  • 8 मई: पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
  • 9 मई: पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स (रावलपिंडी) 8:30 PM
  • 10 मई: मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स (मुल्तान) 2:30 PM
  • 10 मई: इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्स (रावलपिंडी) 7:30 PM

PSL 2025 के नॉक आउट मुकाबलों का शेड्यूल 

  • 13 मई: क्वालीफायर (रावलपिंडी) 8:30 PM
  • 14 मई: एलिमिनेटर 1 (लाहौर) 8:30 PM
  • 16 मई: एलिमिनेटर 2 (लाहौर) 8:30 PM
  • 18 मई: फाइनल (लाहौर) 8:30 PM

यह भी पढ़ें:

गुजरात और राजस्थान के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, ये टीम है आगे

पंजाब को जीत के साथ ही मिली बुरी खबर, BCCI ने धाकड़ ऑलराउंडर पर ठोका तगड़ा फाइन

#

Latest Cricket News



[ad_2]
IPL से टकराएगी Pakistan Super League की टाइमिंग, भारत में कब-कैसे देख पाएंगे PSL 2025 के मैच LIVE – India TV Hindi

Farmers to skip middlemen, sell directly to consumers in Bengaluru Business News & Hub

Farmers to skip middlemen, sell directly to consumers in Bengaluru Business News & Hub

AIIMS में इस बीमारी का इलाज करवा रहे हैं लालू यादव, जानें ये कितनी खतरनाक Health Updates

AIIMS में इस बीमारी का इलाज करवा रहे हैं लालू यादव, जानें ये कितनी खतरनाक Health Updates