[ad_1]
Mayank Yadav Comebeck: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में तेज गेंदबाज मयंक यादव ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. लेकिन मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के साथ कब तक जुड़ेंगे? ऐसा माना जा रहा है कि मयंक यादव मिड-अप्रैल से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ जाएंगे. मयंक यादव के अलावा मोहसिन खान और आवेश खान ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. हालांकि, अब तक इन गेंदबाजों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी से क्लीयरेंस नहीं मिला है.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लोअर बैक इंजरी पर कर रहे काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक यादव ने बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने में कुछ सप्ताह का वक्त लगेगा. इस समय मयंक यादव सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी लोअर बैक इंजरी रिकवरी पर काम कर रहे हैं. बहरहाल, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव का फिट होना अच्छी खबर है. इससे पहले पिछले सीजन मयंक यादव को अपने डेब्यू मैच में ही इंजरी के बाद मैदान छोड़ कर जाना पड़ा. उस मैच में मयंक यादव ने 3.1 ओवर गेंदबाजी की थी.
बांग्लादेश टी20 सीरीज में किया था डेब्यू
आईपीएल मैच में इंजरी के बाद मयंक यादव को बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना पड़ा. यहां तेज गेंदबाज ने काफी वक्त बिताया. इसके बाद मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया. बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टी20 मैच में मयंक यादव ने 2 विकेट लिए. लेकिन बांग्लादेश टी20 सीरीज के बाद फिर लोअर बैक इंजरी का शिकार हो गए. साथ ही भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में नहीं खेल पाए. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि तकरीबन 3 सप्ताह में मयंक यादव पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
IPL सीजन शुरू होने से पहले LSG के लिए अच्छी खबर, वापसी को तैयार यह तूफानी गेंदबाज