in

‘IPL में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर लगाएं रोक’, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा पत्र – India TV Hindi Politics & News

‘IPL में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर लगाएं रोक’, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा पत्र – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल अध्यक्ष को लिखा पत्र।

नई दिल्ली: आईपीएल का 18वीं सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इससे पहले आईपीएल के विज्ञापनों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान ‘सरोगेट’ विज्ञापनों सहित सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के प्रचार पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी भारत के युवाओं के लिए आदर्श हैं। उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी प्रकार के तंबाकू या शराब के विज्ञापन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। 

‘नियमों को सख्ती से लागू करें’

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने पत्र में लिखा, ‘‘आईपीएल को सरोगेट विज्ञापनों सहित तंबाकू और शराब से जुड़े सभी प्रकार के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाले नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए। स्टेडियम के अंदर और राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारण के दौरान भी इस तरह के विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए। प्रतियोगिता के दौरान और खेल सुविधा में तंबाकू और शराब के उत्पादों की बिक्री नहीं होनी चाहिए।’’ पत्र में आगे कहा गया है, ‘‘उन खिलाड़ियों (कमेंटेटरों सहित) को हतोत्साहित करें जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शराब या तंबाकू से जुड़े उत्पादों का समर्थन करते हैं।’’ 

‘IPL देश का सबसे बड़ा खेल मंच’

बता दें कि आईपीएल के दौरान अधिकतर भारतीय क्रिकेट प्रेमी टेलीविजन पर इसका आनंद उठाते हैं। ऐसे में यह टूर्नामेंट विज्ञापनदाताओं का पसंदीदा बन जाता है। अतुल गोयल ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना क्रिकेटरों का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा, ‘‘स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं जबकि आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल मंच है। सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और सरकार की स्वास्थ्य पहल का समर्थन करना सामाजिक और नैतिक दायित्व है।’’ (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

#

श्मशान में चिता छोड़कर भागे लोग, घंटों बाद हेलमेट पहनकर किया अंतिम संस्कार; जानें क्यों हुआ ऐसा

राजधानी में शख्स की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर किया प्रदर्शन; लगा लंबा जाम

#

Latest India News



[ad_2]
‘IPL में तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर लगाएं रोक’, स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा पत्र – India TV Hindi

Free Fire MAX में आए भारतीय यूजर्स के लिए रिडीम कोड्स – India TV Hindi Today Tech News

Free Fire MAX में आए भारतीय यूजर्स के लिए रिडीम कोड्स – India TV Hindi Today Tech News

SAI भोपाल ने 5 ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकाला:  2 ने फिनायल पिया, परिसर में हंगामा; आरोप- पताड़ित किया, ठेकेदार ने 5 लाख रिश्वत मांगी Today Sports News

SAI भोपाल ने 5 ठेका कर्मचारियों को नौकरी से निकाला: 2 ने फिनायल पिया, परिसर में हंगामा; आरोप- पताड़ित किया, ठेकेदार ने 5 लाख रिश्वत मांगी Today Sports News