in

‘IPL में खिलाड़ियों के रिलीज करने के नियम को खत्म किया जाए…’, इस कप्तान ने कर डाली बड़ी डिमां Today Sports News

‘IPL में खिलाड़ियों के रिलीज करने के नियम को खत्म किया जाए…’, इस कप्तान ने कर डाली बड़ी डिमां Today Sports News

[ad_1]

Sanju Samson On Rule of Releasing Players: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का मानना है कि आईपीएल से खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को खत्म कर देना चाहिए. दरअसल, संजू सैमसन आईपीएल से खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम के खिलाफ हैं. संजू सैमसन से जोस बटलर के बारे में सवाल किया गया. जिसके बाद संजू सैमसन ने कहा कि आईपीएल से खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को खत्म करने की दरकार है. संजू सैमसन आईपीएल के ऑफिशियल डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर हॉटस्टार पर अपनी बात रख रहे थे.

#

‘जोस बटलर को रिलीज करना बहुत मुश्किल फैसला था…’

संजू सैमसन ने कहा कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज करना बहुत मुश्किल फैसला था. संजू सैमसन ने कहा कि जोस बटलर को रिलीज करने का फैसला हमारी टीम के अलावा ऑनर, कोच और बाकी सबके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा कि अगर मैं आईपीएल में कोई एक चीज बदलना चाहता हूं तो वह है खिलाड़ियों को रिलीज करने का नियम… हालांकि, इसके कुछ पॉजिटिव्स जरूर हैं, लेकिन आप पर्सनल तौर लेवल पर अपना संबंध खो देते हैं, जिसे आपने सालों साल में बनाया है.

‘जोस बटलर मेरे सबसे नजदीकी दोस्तों में शामिल…’

#

संजू सैमसन ने उस समय को याद किया, जब वह जोस बटलर की कप्तानी में खेले थे. उन्होंने बताया कि जोस बटलक के साथ रिश्ता कितना गहरा है. संजू सैमसन ने कहा कि जोस बटलर मेरे सबसे नजदीकी दोस्तों में शामिल हैं. हम तकरीबन 7 सालों तक साथ खेलते रहे, हमने साथ अच्छी और यादगार पार्टनरशिप की. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं. साथ ही हम अकसर टच में रहते हैं. जोस बटलर मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं. बताते चलें कि संजू सैमसन और जोस बटलर लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते रहे. दोनों तकरीबन 7 सालों तक साथ-साथ राजस्थान के लिए खेलते रहे. लेकिन अब जोस बटलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें-

#

‘इस वजह से रोहित शर्मा रिटायर नहीं होंगे…’, रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान के संन्यास पर कही बड़ी बात

[ad_2]
‘IPL में खिलाड़ियों के रिलीज करने के नियम को खत्म किया जाए…’, इस कप्तान ने कर डाली बड़ी डिमां

जालंधर पहुंचे पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह:  SAD बागी गुट के नेता रहे मौजूद; जत्थेदार की नियुक्ति पर बोले-ताजपोशी गलत ढंग से हुई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर पहुंचे पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह: SAD बागी गुट के नेता रहे मौजूद; जत्थेदार की नियुक्ति पर बोले-ताजपोशी गलत ढंग से हुई – Jalandhar News Chandigarh News Updates

USA के ग्रीनलैंड के सपने को लगा बड़ा झटका, संसदीय चुनाव में ट्रंप विरोधी पार्टी जीती – India TV Hindi Today World News

USA के ग्रीनलैंड के सपने को लगा बड़ा झटका, संसदीय चुनाव में ट्रंप विरोधी पार्टी जीती – India TV Hindi Today World News