
[ad_1]
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच 9 मई का मैच रद्द हो गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते यह फैसला BCCI की तरफ से किया गया था। इसके चलते प्रशंसक निराश हुए थे, क्योंकि वे लख
.
आज शाम चार बजे तक भर सकते हैं फॉर्म
LSG और RCB के बीच मैच अब 27 मई 2025 को शाम 7:30 बजे लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा। LSG मैनेजमेंट का कहना है कि 9 मई 2025 के लिए जारी सभी फिजिकल पास बन रद्द हैं। जो प्रशंसक 27 मई 2025 को होने वाले मैच में शामिल होना चाहते हैं, वे अपने टिकट बनाए रख सकते हैं। उनके लिए नई तारीख के लिए वैध टिकट जारी किया जाएगा। वहीं, रिफंड का विकल्प भी है। प्रशंसक नई तारीख पर मैच नहीं देख सकते, वे अपने टिकट की पूरी जानकारी गूगल फॉर्म पर भर सकते हैं। इसमें नाम बुकिंग ID, ई मेल, मोबाइल नंबर और रिफंड या रिडीम का ऑप्शन भरना है। 18 मई 2025, शाम 4:00 बजे तक अपनी पसंद का विकल्प चुनना होगा। गूगल फॉर्म के https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSec7yzuD0Zg02utEVrxMISRsq5IZhsB8QLccr294Hf9VvnR4Q/viewform लिंक पर जाकर लोगों को फॉर्म भरना होगा।

फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया
नए शेड्यूल की घोषणा से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। जहां कुछ प्रशंसक नई तारीख से उत्साहित हैं, वहीं कुछ ने टिकट विकल्प चुनने की छोटी समय सीमा पर चिंता जताई है। लखनऊ के आरसीबी समर्थक चेतन सिंह ने कहा, “मैच का दोबारा शेड्यूल होना अच्छा है, लेकिन 18 मई तक फैसला लेना मुश्किल है। मुझे अपना शेड्यूल चेक करना होगा।” वहीं, LSG प्रशंसक दिव्या सिंह ने उत्साह जताते हुए कहा, “नई तारीख मिलना शानदार है। मैं LSG को चीयर करने जरूर जाऊंगी!”
[ad_2]
IPL टिकट का रिफंड पाने के लिए अंतिम मौका: लखनऊ में विराट कोहली के मैच के लिए शाम चार बजे तक करें अप्लाई, 27 को RCB VS LSG मैच – Lucknow News