in

IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा फैसला, कभी नहीं मचेगी बेंगलुरु जैसी भगदड़ Today Sports News

IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा फैसला, कभी नहीं मचेगी बेंगलुरु जैसी भगदड़ Today Sports News

[ad_1]

RCB Victory Parade Stampede Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एक तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है, जिसकी कमान बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया के हाथों में होगी. वहीं इस कमेटी का हिस्सा बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष प्रभजेत सिंह भाटिया भी होंगे. इस कमेटी का गठन बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को देखते हुए लिया गया है.

BCCI ने किया कमेटी का गठन

बीसीसीआई की ये तीन सदस्यीय कमेटी 15 दिनों के गाइडलाइंस बनाएगी, जिसका उद्देश्य बेंगलुरु की विक्टरी परेड के दौरान मची भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकना होगा. बीसीसीआई ने मीडिया को भी इस बात की जानकारी दी और बताया कि शीर्ष परिषद ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से इस कमेटी का गठन किया है.

RCB से जुड़ा पूरा मामला क्या है?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून को खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया था. बेंगलुरु की टीम ने अपना पहला आईपीएल टाइटल जीतकर ट्रॉफी उठाई और जीत को सेलिब्रेट किया. आरसीबी इस ट्रॉफी को बेंगलुरु लेकर जाना चाहती थी. इसके बाद अगले दिन 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम अपनी जीत को सेलिब्रेट करने पहुंची. इस सेलिब्रेशन के दौरान बेंगलुरु में लाखों लोगों की भीड़ पहुंची. इसी दिन इस अपार भीड़ के चलते भगदड़ मची और इसमें 11 फैंस की जान चली गई. इसके अलावा 56 लोग घायल हो गए. चिन्नास्वामी स्टेडियम जाने से पहले आरसीबी की टीम ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से भी मुलाकात की थी.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच के लिए एक न्यायाधीश (रिटायर) की देख-रेख में एक आयोग का गठन किया है, क्योंकि बेंगलुरु में मची भगदड़ के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राज्य के क्रिकेट संघ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं आया है. बीसीसीआई ने बेंगलुरू भगदड़ के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी है.

यह भी पढ़ें

BCCI का बड़ा फैसला, बदल डाला भारतीय घरेलू क्रिकेट का पूरा सिस्टम; जानें क्या-क्या बदलाव हुए

[ad_2]
IPL जीतने के सेलिब्रेशन पर BCCI का बड़ा फैसला, कभी नहीं मचेगी बेंगलुरु जैसी भगदड़

Reset with Canada, Trump tariffs, Iran-Israel tensions to dominate as Modi leaves for 3-nation tour Today World News

Reset with Canada, Trump tariffs, Iran-Israel tensions to dominate as Modi leaves for 3-nation tour Today World News

Domestic season to kick off on August 28; Duleep Trophy back to zonal format Today Sports News

Domestic season to kick off on August 28; Duleep Trophy back to zonal format Today Sports News