in

IPL क्वालिफायर मैच के टिकट ब्लैक करते 3 पकड़े: दो दिल्ली-एक हरियाणा का; न्यू चंडीगढ़ में नॉकआउट मुकाबला आज, गुजरात-मुंबई भिड़ेंगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

IPL क्वालिफायर मैच के टिकट ब्लैक करते 3 पकड़े:  दो दिल्ली-एक हरियाणा का; न्यू चंडीगढ़ में नॉकआउट मुकाबला आज, गुजरात-मुंबई भिड़ेंगी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मुल्लांपुर स्टेडियम में आज गुजरात-मुंबई एलिमिनेटर के बीच होगा मुकाबला।

IPL-2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

.

इससे पहले देर रात को मोहाली पुलिस ने क्वालिफायर मैच के टिकट ब्लैक में बेचते 3 युवकों को काबू किया है। इनमें 2 युवक दिल्ली और 1 आरोपी हरियाणा के जींद का रहने वाला है। आरोपियों के पास से टिकटें बरामद हुई है, जिन्हें ऊंचे दामों में बेचा जा रहा था।

इस संबंध में पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसमें टिकट की कालाबाजारी करने वालों की सूचना देने की अपील की गई है। साथ ही क्रिकेट फैंस से भी अपील की है कि ब्लैक में टिकट ना खरीदें।

उधर, आज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। अभी मौसम साफ है। शाम को मौसम विभाग की ओर से अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मुल्लांपुर में सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश हुई।

प्लेऑफ में दूसरी बार आमने-सामने दोनों टीमें प्लेऑफ में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2023 के क्वालिफायर-2 में भिड़ी थीं। तब गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया था। गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते और 5 में हार का सामना किया, जिसके चलते वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही।

जीतने वाली टीम का पंजाब से होगा मुकाबला वहीं, मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में धीमी रही, लेकिन टीम ने वापसी करते हुए कुल 14 में से 8 मैच जीते और 6 हारे, जिससे टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। आज का मुकाबला नॉकआउट होगा, यानी जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी, जहां मुकाबला पंजाब टीम से होगा।

स्टेडियम में मॉडर्न हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा पीसीए प्रवक्ता ने कहा स्टेडियम में मॉडर्न हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम लगा है। इस सिस्टम से बारिश के बाद 25-30 मिनट के भीतर मैदान से पानी को तेजी से निकाल दिया जाता है। हेरिंगबोन सिस्टम में आम तौर पर एक प्रमुख पाइप होती है, जो ढलान के साथ कई छोटे पाइपों से जुड़ी होती है, जिससे मैदान का पानी तेजी से घटता है। इससे उम्मीद है कि हल्की बारिश के बाद भी मैच शुरू हो सकेगा। अगर बारिश नहीं रुकती है, तो फिर कुछ नहीं कहा जा सकता।

मोहाली में युवा क्रिकेटर्स से मिले राशिद खान इस बीच गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी राशिद खान मोहाली में युवा क्रिकेटर्स से मिले और उनके सवालों का जवाब दिया। कभी गंभीरता से, तो कभी हंसी-मजाक में सवालों का जवाब देते हुए राशिद ने कहा कि वह बुमराह को सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज मानते हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर उनके ऑलटाइम हीरो हैं।

—————–

ये खबर भी पढ़ें…

मोहाली में IPL क्वालिफायर मैच में PBKS हारी, टीम के ऑलआउट होने पर प्रीति जिंटा-फैंस मायूस दिखे

पंजाब के न्यू चंडीगढ़ (मुल्लांपुर) में गुरुवार को IPL-2025 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया। यहां बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब (PBKS) को 8 विकट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि अभी पंजाब के पास एक और मौका है। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
IPL क्वालिफायर मैच के टिकट ब्लैक करते 3 पकड़े: दो दिल्ली-एक हरियाणा का; न्यू चंडीगढ़ में नॉकआउट मुकाबला आज, गुजरात-मुंबई भिड़ेंगी – Chandigarh News

₹40,000 में iPhone 13, चार साल पुराना लेकिन अभी भी सबका चहेता, जानें क्या 2025 में भी है ये डील Today Tech News

₹40,000 में iPhone 13, चार साल पुराना लेकिन अभी भी सबका चहेता, जानें क्या 2025 में भी है ये डील Today Tech News

Haryana: करनाल में गायों के साथ गंदा काम, सीसीटीवी में कैद हुई युवक की शर्मनाक करतूत, आरोपी को ढूंढ रही पुलिस Latest Haryana News

Haryana: करनाल में गायों के साथ गंदा काम, सीसीटीवी में कैद हुई युवक की शर्मनाक करतूत, आरोपी को ढूंढ रही पुलिस Latest Haryana News