in

IPL कैप्टंस मीट 20 मार्च को मुंबई में: मीटिंग में नए बदलावों के बारे में बताया जाएगा, टीमों के मैनेजर को भी बुलाया गया Today Sports News

IPL कैप्टंस मीट 20 मार्च को मुंबई में:  मीटिंग में नए बदलावों के बारे में बताया जाएगा, टीमों के मैनेजर को भी बुलाया गया Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी टीमों के कप्तान 20 मार्च को प्री-सीजन मीटिंग के लिए मुंबई में इक्कठा होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह मीटिंग दोपहर में BCCI के हेड क्वार्टर में होगी। इस कार्यक्रममें कप्तानों के अलावा सभी 10 फ्रैंचाइजी के मैनेजर को भी आमंत्रित किया गया है।

BCCI और IPL मैनेजमेंट ने सभी फ्रैंचाइजी को एक ईमेल भेजा है। इसमें एक मीटिंग के बारे में बताया गया है, जो एक घंटे तक चलेगी। इस मीटिंग में टीमों को आगामी सीजन के लिए नए बदलावों के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद ताज होटल में एक प्रोग्राम होगा। यह पूरा कार्यक्रम चार घंटे का होगा। इस दौरान सभी कप्तानों का फोटो शूट भी होगा।

IPL का पहला मैच 22 मार्च को बेंगलुरु-कोलकाता के बीच IPL-2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। लीग के 18वें सीजन का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में होगा। इस बार 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे। 18 मई तक लीग स्टेज के 70 मैच होंगे, जिनमें 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 बार 1 दिन में 2 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा।

13 वेन्यू पर 10 टीमों के मुकाबले

  • अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर (मोहाली), दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद 10 टीमों के होम ग्राउंड हैं। इनके अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला यानी कुल 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे।
  • टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 13 वेन्यू पर 65 दिनों में 74 मैच होने हैं।
  • गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स (RR) का दूसरा होमग्राउंड है, यहां टीम के 2 मैच होंगे। टीम 26 मार्च को कोलकाता और 30 मार्च को चेन्नई से यहां भिड़ेगी।
  • धर्मशाला पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां टीम के 3 मैच होंगे।
  • विशाखापट्टनम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का दूसरा होमग्राउंड है। यहां टीम 2 मैच खेलेगी।

चेन्नई और मुंबई ने सबसे ज्यादा टाइटल जीते IPL भारत का फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट है। यह हर साल मार्च से मई के दौरान टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। इसकी शुरुआत 2008 में 8 टीमों के साथ हुई थी। राजस्थान ने चेन्नई को फाइनल हराकर पहले सीजन का टाइटल जीता था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 5-5 टाइटल जीते हैं। KKR 3 खिताब जीतकर तीसरी सबसे सफल टीम है।

—————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL 2025-दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया:मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। DC ने सोमवार को अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके इसकी घोषणा की। IPL-2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
IPL कैप्टंस मीट 20 मार्च को मुंबई में: मीटिंग में नए बदलावों के बारे में बताया जाएगा, टीमों के मैनेजर को भी बुलाया गया

एक्सपोर्ट में लगातार चौथे महीने गिरावट, फरवरी में 36.91 अरब डॉलर का हुआ निर्यात – India TV Hindi Business News & Hub

एक्सपोर्ट में लगातार चौथे महीने गिरावट, फरवरी में 36.91 अरब डॉलर का हुआ निर्यात – India TV Hindi Business News & Hub

जब भारत के साधारण सरकारी बाबू के ‘जुगाड़’ के सामने फेल हो गए जुकरबर्ग के इंजीनियर – India TV Hindi Today Tech News

जब भारत के साधारण सरकारी बाबू के ‘जुगाड़’ के सामने फेल हो गए जुकरबर्ग के इंजीनियर – India TV Hindi Today Tech News