in

IPL के बाद राजनीति में एंट्री करेंगी प्रीति जिंटा? सवाल सुन पहले झल्लाई, फिर मांगी माफी, ‘चलो आगे बढ़ते हैं…’ Latest Entertainment News

IPL के बाद राजनीति में एंट्री करेंगी प्रीति जिंटा? सवाल सुन पहले झल्लाई, फिर मांगी माफी, ‘चलो आगे बढ़ते हैं…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Preity Zinta Apologizes To Fan: प्रीति जिंटा ने हाल ही में आस्क मी एनिथिंग सेशन में एक सोशल मीडिया यूजर ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिस पर एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ही यूजर को पहले झाड़ …और पढ़ें

प्रीति जिंटा का पोस्ट वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • प्रीति जिंटा ने राजनीति में एंट्री के सवाल पर नाराजगी जताई.
  • प्रीति ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और बच्चों की भारतीय जड़ों की बात की.
  • प्रीति जल्द ही ‘लाहौर 1947’ फिल्म में नजर आएंगी.

नई दिल्ली. प्रीति जिंटा इन दिनों क्रिकेट के मैदान में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए चेयर कर रही हैं. डिंपल गर्ल ने हाल ही में आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक यूजर ने एक्ट्रेस से उनके राजनीति ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किया, जिस पर पहले तो एक्ट्रेस झल्ला उठीं और फिर उन्होंने माफी भी मांगी. लेकिन बातों-बातों में उन्होंने बता दिया कि वह इस बात से थक चुकी हैं कि लोग उनके हर निर्णय को राजनीतिक दृष्टिकोण से देखते हैं.

प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में आस्क मी एनिथिंग सेशन में एक सोशल मीडिया यूजर ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिस पर एक्ट्रेस का पारा हाई हो गया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ही यूजर को पहले झाड़ दिया लेकिन फिर अपनी गलती का उन्हें एहसास हुआ और फिर उन्होंने तुरंत माफी मांग ली.

प्रीति की फैंस से माफी
अपने नए ट्वीट में, प्रीति ने फैन से माफी मांगी और लिखा, ‘मुझे खेद है अगर मेरा जवाब अचानक लगा! इस सवाल से मुझे PTSD हो गया है. आपकी स्पष्टता की सराहना करती हूं. मां बनने और विदेश में रहने के बाद मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे यह न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं. चूंकि मेरे पति अज्ञेयवादी हैं, हम अपने बच्चों को हिंदू धर्म में बड़ा कर रहे हैं. दुख की बात है कि मुझे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और यह सरल खुशी मेरे निर्णय को हमेशा राजनीतिक दृष्टिकोण से देखने के कारण छीन ली जा रही है. मुझे लगता है कि मुझे अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने पर गर्व करने के लिए बार-बार जवाब देना पड़ता है. चलो आगे बढ़ते हैं… आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं.’

Preity zinta to enter politics, Preity zinta to join bjp, Preity zinta entry in politics, preity Zinta kids, preity Zinta virat kohli, preity Zinta news, preity Zinta family, preity Zinta news in hindi, प्रीति जिंटा, प्रीति जिंटा राजनीति

प्रीति जिंटा का फैन को माफीनामा.

सवाल सुन नाराज हो गई थीं प्रीति
दरअसल, प्रीति जिंटा से X पर आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने उनसे भविष्य में राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल कर लिया. यूजर ने पूछा कि क्या वह भविष्य में बीजेपी ज्वॉइन करने वाली हैं? यूजर के इस सवाल पर प्रीति जिंटा नाराज हो गईं और एक लंबा-चौड़ा जवाब दिया, जिसके साथ उन्होंने साफ किया कि वह राजनीति में एंट्री करेंगी या नहीं.

#

यूजर का सवाल सुन गुस्से में दिया था ये जवाब
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए प्रीति ने लिखा- ‘सोशल मीडिया की यही दिक्कत है, आज-कल हर कोई बिना सोचे-समझे ही दूसरों के फैसले खुद सुनाने लगा है. मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रही हूं, मंदिर जाना या महाकुंभ जाने, अपने होने और अपनी पहचान पर मुझे गर्व है. लेकिन, इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि मैं राजनीति ज्वॉइन कर रही हूं. मुझे बाहर रहते हुए अपने देश की असली कीमत का एहसास हुआ है और बाकि लोगों कि तरह मैं भी अब भारत और भारत से जुड़ी चीजों की और भी ज्यादा कद्र करती हूं.’ इस जवाब पर यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए निराशा जाहिर की तो प्रीति ने अपने कड़े लहजे को लेकर अपने फैन से माफी मांगी.

7 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी प्रीति जिंटा
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडएनफ से शादी की. वे जुड़वां बच्चों, जिया और जय के प्राउड पेरेंट्स हैं, जिन्हें उन्होंने 11 नवंबर, 2021 को सरोगेसी के माध्यम से स्वागत किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति 7 साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी, जिसमें सनी देओल, शबाना आजमी और अली फजल भी हैं. फिल्म का निर्माण आमिर खान ने किया है.

homeentertainment

IPL के बाद राजनीति में एंट्री करेंगी प्रीति जिंटा? पहले झल्लाई, फिर मांगी माफी

[ad_2]
IPL के बाद राजनीति में एंट्री करेंगी प्रीति जिंटा? सवाल सुन पहले झल्लाई, फिर मांगी माफी, ‘चलो आगे बढ़ते हैं…’

चंडीगढ़ पुलिस की अनट्रेस रिपोर्ट खारिज:  कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, 4 साल बाद नहीं मिला सुराग, 35 तोले सोना और डायमंड ज्वेलरी चोरी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस की अनट्रेस रिपोर्ट खारिज: कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, 4 साल बाद नहीं मिला सुराग, 35 तोले सोना और डायमंड ज्वेलरी चोरी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

पहलगाम हमले के बाद पहली बार कल होगी मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम हमले के बाद पहली बार कल होगी मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग – India TV Hindi Politics & News