in

IPL की तर्ज पर खेला जाएगा ‘T10 सुपर टेनिस क्रिकेट लीग’, 2 लाख से लगेगी खिलाड़ियों की बोली Today Sports News

IPL की तर्ज पर खेला जाएगा ‘T10 सुपर टेनिस क्रिकेट लीग’, 2 लाख से लगेगी खिलाड़ियों की बोली Today Sports News

[ad_1]

T10 Super Tennis Cricket League Inaugural Season: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग लेदर बॉल से खेला जाता है, जिसमें टेनिस से गली क्रिकेट में खेलने वाला हर एक खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकता है. लेकिन अब T10 सुपर टेनिस क्रिकेट लीग (T10 Super Tennis Cricket League) इस दिक्कत को खत्म करने और टेनिस से खेलने वाले हर क्रिकेटर को मौका देने के लिए आ गया है. इस लीग को IPL की तर्ज पर खेला जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगने का न्यूनतम बेस प्राइज 2 लाख रुपये होगा. तो आइए जानते हैं इस लीग से जुड़ी हर एक छोटी से बड़ी डिटेल.

T10 सुपर टेनिस क्रिकेट लीग की संस्थापक और सीईओ शाजी अहमद ने गर्व से भारत के पहले पेशेवर टेनिस क्रिकेट को लॉन्च करने का एलान किया. इस लीग का मकसद देश में युवा टैलेंट को सशक्त बनाना है. लीग के एंबेसडर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह और स्पिनर पीयूष चावला हैं. इस टूर्नामेंट के टैगलाइन ‘मिट्टी वाला क्रिकेट’ है. 

इस लीग में एबीपी लाइव भी अहम किरदार अदा करेगा. T10 सुपर टेनिस क्रिकेट लीग को एबीपी लाइव स्पोर्ट्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं लीग के तमाम अपडेट्स भी आपको एबीपी लाइव पर मिलेंगे. 

यह लीग न केवल रोमांचक मैचों का वादा करती है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए ना भूलने वाले इंटरएक्टिव फैन इंगेजमेंट का भी वादा करती है. भारत की पहली इकलौती महिला लीग मालिक के रूप में शाजी अहमद महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. वह दुनिया के खिलाड़ियों के साथ एक फ्रीस्टाइल महिला टेनिस क्रिकेट लीग शुरू करने की कल्पना करती है, जो खेल में महिलाओं के लिए एक डायनामिक मंच तैयार करेगा. 

शाजी अहमद ने कहा, “हम यहां टेनिस क्रिकेट को फिर से परिभाषित करने और लड़कियों सहित लाखों युवा एथलीटों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करने के लिए हैं.

कब शुरू होंगे टूर्नामेंट का मैच?

#

बता दें कि अभी टूर्नामेंट शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसकी जानकारी आपको एबीपी लाइव पर मिल जाएगी. 

[ad_2]
IPL की तर्ज पर खेला जाएगा ‘T10 सुपर टेनिस क्रिकेट लीग’, 2 लाख से लगेगी खिलाड़ियों की बोली

इन 4 बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये दिग्गज नाम शामिल Today Sports News

इन 4 बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये दिग्गज नाम शामिल Today Sports News

Meta का 8 साल पुराना फैक्ट चेक प्रोग्राम बना इतिहास, अब आएगा X जैसा फीचर – India TV Hindi Today Tech News

Meta का 8 साल पुराना फैक्ट चेक प्रोग्राम बना इतिहास, अब आएगा X जैसा फीचर – India TV Hindi Today Tech News