[ad_1]
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने पावर और हेल्थ सेक्टर से जुड़े टॉरेंट ग्रुप को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस में बहुलांश हिस्सेदारी (Majority Stake) हासिल करने की मंजूरी दे दी है। सीसीआई को बुधवार को सौंपे गए नोटिस में कहा गया, “प्रस्तावित संयोजन लक्ष्य (इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) की 67 प्रतिशत शेयरधारिता (पूरी तरह से तरल आधार पर) की खरीद और अधिग्रहणकर्ता (टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स) द्वारा नियंत्रण से संबंधित है।” बताते चलें कि टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स, टॉरेंट ग्रुप की ही होल्डिंग कंपनी है।
इरेलिया के पास होगी टीम की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी
इरेलिया स्पोर्ट्स इंडिया इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को ऑपरेट करती है। नोटिस में कहा गया है, “प्रस्तावित संयोजन को प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 6(4) के तहत अधिसूचित किया जा रहा है।” पिछले हफ्ते, टॉरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही अहमदाबाद की ये कंपनी अब खेल के मैदान में भी उतर गई है। इस सौदे के तहत इरेलिया के पास फ्रेंचाइची में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।
22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल 2025
बताते चलें कि पाकिस्तान और दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन खत्म होने के बाद अगले महीने से आईपीएल की शुरुआत होगी। आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस अपना मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी और ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुरुवार को कैसा था टॉरेंट ग्रुप के शेयरों का हाल
गुरुवार को टॉरेंट ग्रुप की दवा कंपनी, टॉरेंट फार्मा के शेयर बीएसई पर 22.05 रुपये (0.71%) की गिरावट के साथ 3094.55 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। टॉरेंट फार्मा का मौजूदा मार्केट कैप 1,04,728.93 करोड़ रुपये है और ये टॉरेंट ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है। जबकि, टॉरेंट पावर के शेयर कल 0.50 रुपये (0.04%) की मामूली बढ़त के साथ 1259.30 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। टॉरेंट ग्रुप की इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 63,456.57 करोड़ रुपये है।
[ad_2]
IPL की इस चैंपियन टीम में 67% हिस्सेदारी खरीदेगा टॉरेंट ग्रुप, CCI से मिली मंजूरी – India TV Hindi