in

IPL ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच मुमकिन: भारत में ही होगी नीलामी, खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर Today Sports News

IPL ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच मुमकिन:  भारत में ही होगी नीलामी, खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले साल IPL इतिहास में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब अपने नाम किया था।

अगला IPL ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच भारत के ही किसी शहर में हो सकता है। इस बार मिनी ऑक्शन होना है। पिछले दो साल नीलामी दुबई और जेद्दा में हुई थी।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई है। रिटेंशन लिस्ट में फ्रेंचाइजी को यह बताना होता है कि अपने स्क्वॉड में से किन खिलाड़ियों को वह रोक रही है और किनको ऑक्शन के लिए रिलीज कर रही है। BCCI ने इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

IPL 2024 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। मल्लिका सागर ऑक्शनर थीं।

IPL 2024 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। मल्लिका सागर ऑक्शनर थीं।

एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती कोई भी IPL फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है। बाकी खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए रिलीज करना होता है। 6 रिटेन खिलाड़ियों में से 5 से ज्यादा इंटरनेशनल प्लेयर और 2 से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर नहीं हो सकते हैं।

हर टीम 120 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है IPL ऑक्शन में हर टीम के पास 120 करोड़ रुपए का पर्स होता है। हालांकि, पर्स में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या के हिसाब से कटौती होती है। अगर कोई टीम 1 इंटरनेशनल खिलाड़ी को रिटेन करती है तो पर्स में से 18 करोड़ रुपए कट जाते हैं। दूसरा खिलाड़ी रिटेन करने पर 14 करोड़ रुपए और कम हो जाते हैं। इसी तरह तीसरे रिटेंशन के एवज में 11 करोड़, चौथे के लिए 18 करोड़ और पांचवें के लिए 14 करोड़ रुपए की कटौती होती है। अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर 4 करोड़ रुपए पर्स से कम हो जाते हैं।

राजस्थान और चेन्नई ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है IPL के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आखिरी दो पोजिशन पर रही थी। इस वजह से माना जा रहा है कि ये दो टीमें सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। राजस्थान की टीम कप्तान संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है। इसी तरह चेन्नई भी कई बड़े नामों को रिलीज कर सकती है।

वेंकटेश अय्यर भी कोलकाता से रिलीज होंगे दूसरी टीमों से दिल्ली के टी नटराजन और मिचेल स्टार्क, लखनऊ के आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर को भी नई टीम तलाशनी पड़ सकती है। पिछले ऑक्शन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपए) को भी कोलकाता टीम से रिलीज कर सकती है।

——————– क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… दिल्ली टेस्ट- यशस्वी की 7वीं सेंचुरी, सुदर्शन की फिफ्टी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। पहले दिन का दूसरा सेशन जारी है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
IPL ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच मुमकिन: भारत में ही होगी नीलामी, खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर

U.S. Senate unanimously endorses repeal of 2002 Iraq war resolution Today World News

U.S. Senate unanimously endorses repeal of 2002 Iraq war resolution Today World News

स्ट्रेस और डिप्रेशन से क्यों जूझ रहे 70 पर्सेंट यूथ? इस स्टडी में सामने आया डराने वाला सच Health Updates

स्ट्रेस और डिप्रेशन से क्यों जूझ रहे 70 पर्सेंट यूथ? इस स्टडी में सामने आया डराने वाला सच Health Updates