[ad_1]
Apple के iPhone SE4 को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है। आईफोन लवर्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के इस अपकमिंग आईफोन में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं और यह मार्केट मे मौजूद सबसे सस्ता आईफोन होगा। iPhone SE4 को लेकर कई बार लीक्स सामने आ चुकी है। अब iPhone SE4 को लेकर एक नई लीक सामने आई है। इस लीक में दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन नए नाम के साथ दस्तक दे सकता है।
आपको बता दें कि Apple ने इससे पहले SE सीरीज में साल 2022 में आईफोन को लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने iPhone SE3 को मार्केट में उतारा था। फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग आईफोन को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन, इसमें मिलने वाले फीचर्स, डिजाइन को लेकर कई बार लीक्स सामने आ चुकी हैं।
iPhone SE 4 को लेकर बड़ा खुलासा
एक चीनी टिप्स्टर ने अपने वीवो पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि Apple अपकमिंग iPhone SE4 को एक नए नाम के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इसे बाजार में iPhone 16e के नाम से पेश किया जा सकता है। अगर एप्पल ऐसा करती है तो यह मौजूदा iPhone 16 सीरीज का हिस्सा होगा और इसके साथ ही यह सीरीज का सबसे सस्ता आईफोन भी होने वाला है।
टिप्स्टर की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि iPhone 16e में यूजर्स को स्क्रीन साइज मौजूदा iPhone 16 जैसा ही मिल सकता है। मतलब अपकमिंग सस्ता आईफोन 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ बाजार में पेश हो सकता है। यह फोन पिछले एसई वर्जन से अलग होगा। iPhone 16e में फुल एज-टू-एज स्क्रीन मिलने वाली है। iPhone SE4 को लेकर सामने आई लीक्स में यह भी पता चल चुका है कि इसमें iPhone 16 सीरीज की ही तरह Type C Port मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें- OnePlus 12R 5G 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon के प्राइस कट ने कराया बड़ा फायदा
[ad_2]
iPhone SE 4 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, नए नाम से लॉन्च होगा सबसे सस्ता स्मार्टफोन – India TV Hindi