[ad_1]
पिछले करीब एक साल से एप्पल के अपकमिंग चीपेस्ट आईफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा हो रही है। इसके फीचर्स को लेकर पिछले कई महीने से लीक्स सामने आ रही है। हाल ही मे यह पता चला था कि कंपनी इसे iPhone SE 4 के बजाए iPhone 16e के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। अब इसकी फोटो को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है।
पहले सामने आई लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल iPhone SE 4 को 2025 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकता है। कंपनी इस डिवाइस को iPads के साथ मार्केट में उतार सकती है। फिलहाल iPhone SE 4 को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन अब एक X यूजर ने इसके डिजाइन का खुलासा कर दिया है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
सोशल मीडिया में हुआ डिजाइन और फोटो का खुलासा
Sonny Dickson नाम के एक X यूजर्स ने iPhone SW 4 के डिजाइन का खुलासा किया है। डिक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आईफोन एसई 4 के डमी यूनिट की दो फोटो शेयर की हैं। दोनों ही फोटो में डिजाइन तो सेम है लेकिन इनके कलर्स अलग-अलग हैं। इससे एक बात के तो संकेत मिलते हैं कि कंपनी iPhone SE 4 को कम से कम दो कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है।
https://twitter.com/SonnyDickson/status/1879791001826673131
सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की गई है उसमें बैक पैनल का डिजाइन शेयर किया गया है। यह डिजाइन आपको काफी हद तक iPhone 4 की याद दिला सकता है। लीक हुई फोटो के मुताबिक iPhone SE 4 सिंगल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही इसमें सेंसर के साइड में फ्लैश लाइट दी गई है। Sonny Dickson की तरफ से शेयर की गई फोटो डमी यूनिट की फोटो है जिसमें फिलहाल एप्पल का लोगो नहीं दिख रहा है।
Sonny Dickson ने एक और फोटो शेयर की है जो कि फोन के साइड डिजाइन को दिखाया गया है। इसमें टॉप में आपको वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वॉल्यूम रॉकर बटन के ऊपर आपको फोन को जनरल और साइलेंट मोड में कनवर्ट करने के लिए स्लाइडर बटन दिए गए हैं। वहीं फ्रेम में आपको सबसे नीचे सिम ट्रे सेक्शन मिलने वाला है।
[ad_2]
iPhone SE 4 की फोटो आई सामने, लॉन्च से पहले देखें सस्ते आईफोन का कैसा होगा डिजाइन – India TV Hindi