
[ad_1]
मार्केट में जल्द दस्तक दे सकता है आईफोन फोल्ड।
टेक दिग्गज Apple इन दिनों नई सीरीज के आईफोन के साथ साथ अपने पहले फोल्डेबल आईफोन पर भी काम कर रहा है। Apple के फोल्डेबल आईफोन्स को लेकर पिछले कई महीनों से खबरें सामने आ रही हैं। साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग के वर्चस्व के बाद कई सारी कंपनियां अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी हैं लेकिन अभी तक Apple ने फोल्डेबल फोन पेश नहीं किया है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना फोल्डेबल आईफोन उतारेगी ।
Apple iPhone Fold को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लीक्स की मानें तो 2026 में कंपनी एक बड़ा धमाका कर सकती है। फेमस एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने एक आईफोन फोल्ड को लेकर एक बड़ी प्रेडिक्शन की है। इसके साथ ही उन्होंने इसके संभावित फीचर्स और डिजाइन को लेकर भी जानकारी दी है।
iPhone Fold को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
Ming-Chi Kuo के मुताबिक Apple अपना पहला फोल्डेबल फोन बुक स्टाइल में लॉन्च कर सकता है। iPhone fold में कंपनी 7.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले दे सकती है। वहीं इसके आउटर में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की मोटाई 9mm से लेकर 9.5mm तक की हो सकती है। अनफोल्ड होने पर इसकी मोटाई 4.5mm से लेकर 4.8mm तक की होगी।
बताया जा रहा कि iPhone Fold में मिलने वाले हिंज को स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम एलॉय का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके केस के लिए Apple टाइटेनियम का ही इस्तेमाल करने वाली है। iPhone Fold डुअल कैमरा सेंसर से सैल होगा। इसके अलावा फोल्ड और अनफोल्ड कंडीशन के लिए के लिए फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
Ming-Chi Kuo के मुताबिक iPhone Fold में फिंगर प्रिंट सेंसर के लिए साइड में एक डेडिकेटेड बटन दिया जा सकता है। ऐसी लीक्स हैं कि कंपनी फोल्डेबल फोन से फेस आईडी के फीचर्स को हटा सकती है। फोल्डेबल आईफोन में भी AI फीचर्स दिए जा सकते हैं ताकि लोगों को मल्टीमॉडल फंक्शनैलिटी मिल सके।
Apple iPhone Fold की कीमत
Apple iPhone Fold की कीमत की बात करें तो फिलहाल अभी कंपनी इसको लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक्स की मानें तो इसे भी प्रीमियम प्राइसिंग के साथ ही बाजार में पेश किया जा सकता है। iPhone Fold की शुरुआती कीमत करीब 2000 डॉलर यानी लगभग 1.75 लाख रुपये हो सकती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 2500 डॉलर तक यानी लगभग 2.17 लाख हो सकती है।
[ad_2]
iPhone Fold जल्द होगा लॉन्च, कितनी होगी पहले फोल्डेबल आईफोन की कीमत, यहां जानें – India TV Hindi