in

iPhone 17 Series में मिलेगा बड़ा अपडेट, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ आ सकते हैं सभी मॉडल Today Tech News

iPhone 17 Series में मिलेगा बड़ा अपडेट, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ आ सकते हैं सभी मॉडल Today Tech News

[ad_1]

Apple इस साल iPhone 17 Series लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Ultra लॉन्च किए जाएंगे. कुछ दिन पहले जानकारी आई थी कि इस बार नए लुक और फीचर्स के कारण Pro Max का नाम बदलकर iPhone 17 Ultra किया जाएगा. अब इस सीरीज के कैमरा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि आगामी सीरीज के सभी मॉडल 24MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हो सकते हैं.

मौजूदा सीरीज की तुलना में बड़ा अपग्रेड

अगर आगामी सीरीज में 24MP फ्रंट कैमरा मिलता है तो यह मौजूदा सीरीज की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा. इससे इमेज क्वालिटी बेहतर होगी. साथ ही क्रॉप करने भी इमेज की क्वालिटी को मैंटेन किया जा सकेगा. इससे एडिटिंग और पोस्ट प्रोसेसिंग में सुविधा होगी. अभी ऐपल की मौजूदा आईफोन 16 सीरीज के चारों मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. ऐसी भी खबरें हैं कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Ultra में 48MP का टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है. इसके अलावा iPhone 17 Series को A19 और A19Pro चिपसेट से लैस किया जाएगा.

पहली बार Air मॉडल लॉन्च करेगी Apple

Apple अपकमिंग सीरीज में प्लस मॉडल को एक पतले Air मॉडल से बदल रही है. iPhone 17 Air नाम से लॉन्च होने वाले इस मॉडल की मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी और यह कंपनी के सबसे पतले आईफोन मॉडल्स में एक होगा. यह 48MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो ProMotion फीचर के साथ आएगा. इसकी कीमत भी प्लस मॉडल के बराबर रह सकती है.  

#

कई मामलो में अलग होगा iPhone 17 Ultra

iPhone 17 Ultra में कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. अभी तक सामने आई लीक्स के अनुसार, इसमें डायनामिक आईलैंड का आकार छोटा किया जा सकता है. साथ ही फोन को हैवी टास्क करते समय ओवरहीट से बचाने के लिए इसमें  वैपर चैंबर दिया जाएगा. इस मॉडल के लाइनअप के अन्य आईफोन की तुलना में बड़ी बैटरी और 12GB RAM के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

कैसे बना था लाल किला और कैसे ढोए जाते थे पत्थर? AI वीडियो ने दिखाया सदियों पुराना नजारा

[ad_2]
iPhone 17 Series में मिलेगा बड़ा अपडेट, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ आ सकते हैं सभी मॉडल

VIDEO : फतेहाबाद में सरपंच प्रतिनिधि से मारपीट मामला तूल पकड़ा, ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई की मांग की  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में सरपंच प्रतिनिधि से मारपीट मामला तूल पकड़ा, ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई की मांग की Haryana Circle News

अधिकतर रोगों की जड़ आधुनिक जीवनशैली : डॉ. यशपाल  haryanacircle.com

अधिकतर रोगों की जड़ आधुनिक जीवनशैली : डॉ. यशपाल haryanacircle.com