
[ad_1]
अपकमिंग आईफोन सीरीज की कीमत का हुआ खुलासा।
Apple हर साल आईफोन की एक नई सीरीज को लॉन्च करता है। इसी क्रम में कंपनी इस साल भी एक नई सीरीज को मार्केट में पेश करेगा। कंपनी की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 17 होगी। आईफोन लवर्स बेसब्री के साथ इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। iPhone 17 Series को सिंतबर-अक्टूबर के महीने में पेश किया जा सकता है। नई सीरीज को आने में अभी काफी वक्त है लेकिन इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है।
Apple नई सीरीज में चार आईफोन को लॉन्च कर सकता है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। बता दें कि इस बार कंपनी प्लस मॉडल की जगह iPhone 17 Air को लिस्ट में शामिल कर रही है। लॉन्च से कई महीने पहले ही नई सीरीज के आईफोन को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं।
iPhone 17 की लीक्स में बेस मॉडल से लेकर iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro सीरीज के फीचर्स सामने आ चुके हैं। फिलहाल अपकमिंग आईफोन सीरीज के किसी भी फीचर्स को लेकर Apple की तरफ से ऐलान नहीं किया गया है। आपको बता दें कि स्पेसिफिकेशन्स के साथ साथ अब iPhone 17 सीरीज की कीमत का भी खुलासा हो चुका है। आइए आपको अपमकिंग आईफोन की कुछ बड़ी अपडेट्स के बारे में बताते हैं।
iPhone 17 सीरीज में होंगे बड़े अपग्रेड्स
फैंस के बीच में पिछले काफी लंबे समय में नए डिजाइन के आईफोन की डिमांड देखी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बार iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में बड़ा बदलाव कर सकती है। अपकमिंग आईफोन्स की थिकनेस काफी कम होगी मतलब पहले की तुलना में आने वाले आईफोन्स काफी पतले होंगे। लीक्स की मानें तो iPhone 17 सीरीज के फोन्स की थिकनेस 5mm से लेकर 6.25mm के बीच की हो सकती है। नई सीरीज के बेस वेरिएंट वाले आईफोन में 6.1 इंच की स्क्रीन और प्रो सीरीज में 6.6 इंच की स्क्रीन देखी जा सकती है।
Apple सीरीज के iPhone 17 Air को सिंगल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर सकती है। इस बार नई सीरीज के आईफोन्स में एकदम अलग कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ से प्रो मॉडल में रेक्टेंगुलर कैमरा बार मिलेगा। इस बार कंपनी सीरीज के सभी आईफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दे सकती है। iPhone 17 और iPhone 17 Air में परफॉर्मेंस के लिए A19 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। iPhone 17 और iPhone 17 Air में फोटोग्राफी के लिए 48MP का सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों मॉडल्स में 24MP का कैमरा मिल सकता है।
iPhone 17 Series की कीमत
iPhone 17 Series की कीमत को लेकर Apple की तरफ से फिलहाल अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन लीक्स में कीमत का खुलासा हो गया है। लीक्स के मुताबिक iPhone 17 सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये तक जा सकती है। कंपनी अपकमिंग सीरीज से पर्दा सितंबर के महीने में उठा सकती है।

यह भी पढ़ें- Studio Ghibli Ai Images अब वीडियो में भी हो जाएंगी कनवर्ट, यह है आसान तरीका
[ad_2]
iPhone 17 Series में मिलने वाले फीचर्स का हुआ खुलासा, इतनी हो सकती है कीमत – India TV Hindi