in

iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा, नई लीक ने Apple फैंस को किया खुश – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा, नई लीक ने Apple फैंस को किया खुश – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
आईफोन 17 प्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max इस साल सितंबर में लॉन्च किए जाएंगे। एप्पल के ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन 48MP के टेलीफोटो कैमरे के साथ आ सकते हैं। इन दोनों आईफोन के बारे में नई लीक सामने आई है। इसके अलावा नई आईफोन 17 सीरीज के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा। एप्पल ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16, iPhone 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल में बदलाव किया था। इस बार कंपनी प्रो मॉडल्स के कैमरा मॉड्यूल को बदल सकती है।

कैमरा में बड़ा अपग्रेड

iPhone 17 Pro सीरीज के इन दोनों मॉडल के बारे में Majin Bu टिप्स्टर ने जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों प्रो मॉडल 48MP के टेलीफोटो कैमरा के साथ आएंगे, जिनमें फ्लैक्सिबल लेंस मिल सकता है। इनमें 35mm और 85mm के लेंस शामिल हो सकते हैं। एप्पल की पिछली सीरीज में 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जिसमें 120mm का लेंस मिलता है।

इसके अलावा iPhone 17 Pro सीरीज के कैमरे 3.5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकते हैं। फोन में नया टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो लो-लाइट शॉट्स लेने का काम करेगा। इस कैमरा में ज्यादा लाइट कैप्चर करने की क्षमता हो सकती है।

सितंबर में होगा लॉन्च

iPhone 17 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस नई आईफोन सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हो सकते हैं। ऐसी कई रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें कहा गया है कि इस बार एप्पल अपने Plus मॉडल को लॉन्च नहीं करेगा। नई आईफोन 17 सीरीज में A19 Bionic सीरीज के प्रोसेसर मिल सकते हैं। इसके अलावा फोन की बैटरी और स्टोरेज में भी अपग्रेड मिलेगा। 

iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के डमी यूनिट हाल ही में सामने आए हैं। इन दोनों फोन में भी इस सीरीज के अन्य मॉडल की तरह ही डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। कोई नोटिफिकेशन आने पर या फिर म्यूजिक सुनते हुए यह डामनैमिंक आईलैंड काम करने लगता है। एप्पल के अपकमिंग आईफोन के अन्य हार्डवेयर फीचर्स भी अलग हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy S25 Edge की आई नई लॉन्च डेट! यूजर्स को करना पड़ेगा लंबा इंतजार



[ad_2]
iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा, नई लीक ने Apple फैंस को किया खुश – India TV Hindi

पीएम मोदी को एयरपोर्ट लेने पहुंचे श्रीलंका के टॉप-5 मंत्री, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत – India TV Hindi Today World News

पीएम मोदी को एयरपोर्ट लेने पहुंचे श्रीलंका के टॉप-5 मंत्री, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत – India TV Hindi Today World News

CSK on the backfoot at home as DC looks to end Chepauk jinx Today Sports News

CSK on the backfoot at home as DC looks to end Chepauk jinx Today Sports News