in

iPhone 17 Pro में भी नहीं मिलेंगे iPhone 17 Ultra में आने वाले ये फीचर्स, देखें लिस्ट Today Tech News

iPhone 17 Pro में भी नहीं मिलेंगे iPhone 17 Ultra में आने वाले ये फीचर्स, देखें लिस्ट Today Tech News

[ad_1]

iPhone 17 Ultra Features: Apple इस साल iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज में Pro Max मॉडल नहीं देखने को मिलेगा. दरअसल, नए डिजाइन और एक्सक्लूसिव अपडेट्स के साथ आने वाले इस आईफोन को कंपनी एक नए नाम के साथ लॉन्च करेगी. आगामी सीरीज में कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Ultra लॉन्च करेगी. इस बार Pro Max मॉडल को Ultra नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें कई धांसू फीचर्स होंगे, जो पूरी सीरीज के दूसरे किसी भी मॉडल में नहीं दिए जाएंगे. 

iPhone 17 Ultra में होंगे ये धांसू फीचर्स

कई लीक्स में कहा गया था कि iPhone 17 Pro के दोनों मॉडल में डायनामिक आईलैंड का आकार छोटा किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा. ताजा जानकारी के अनुसार, केवल iPhone 17 Ultra में ही छोटा डायनामिक आईलैंड होगा. इसका मतलब है कि यह मॉडल अब तक के सबसे छोटे डायनामिक आईलैंड के साथ आने वाला है. 

कूलिंग के लिए वैपर चैंबर

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ऐपल केवल iPhone 17 Ultra में ही कूलिंग के लिए वैपर चैंबर देगी. यह हाई-एंड टास्क करते हुए फोन को ठंडा रखने के काम आता है. यह प्रोसेसर से जरनेट हुई हीट को वैपर में बदल देता है. इससे गेमिंग या ग्राफिक्स-हेवी टास्क करते समय फोन गर्म नहीं होता.

बड़ी बैटरी

iPhone 17 Ultra की बैटरी कैपेसिटी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह लगभग पुष्टि हो चुकी है कि इसमें सीरीज के बाकी मॉडल्स के मुकाबले बड़ी बैटरी दी जाएगी. इसके लिए इसका आकार थोड़ा मोटा हो सकता है. बता दें कि Apple ने iPhone 17 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में सभी मॉडल अब पहले से अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ लॉन्च होंगे. 

iPhone 17 Ultra में मिल सकती है 12GB RAM

ऐसे कयास हैं कि iPhone 17 Ultra में 12GB RAM मिल सकती है. कंपनी इस सीरीज के दोनों ही प्रो मॉडल्स में 12GB RAM देने की प्लानिंग बना रही है. गौरतलब है कि AI फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए अब सभी कंपनियां RAM बढ़ाने पर जोर दे रही हैं.

ये भी पढ़ें-

देशभर में फैला 5G का जाल, 776 में से इतने जिलों में मिल रही हाई-स्पीड कनेक्टिविटी, सरकार ने दी जानकारी

[ad_2]
iPhone 17 Pro में भी नहीं मिलेंगे iPhone 17 Ultra में आने वाले ये फीचर्स, देखें लिस्ट

डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है लहसुन, ये है लेने का सही तरीका Health Updates

डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है लहसुन, ये है लेने का सही तरीका Health Updates

Putin says he will let Ukraine troops in Kursk live if they surrender after Trump’s request Today World News

Putin says he will let Ukraine troops in Kursk live if they surrender after Trump’s request Today World News