in

iPhone 17 सीरीज़ से बदलेगा यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस, WhatsApp में आएगा Liquid Glass इंटरफेस Today Tech News

iPhone 17 सीरीज़ से बदलेगा यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस, WhatsApp में आएगा Liquid Glass इंटरफेस Today Tech News

[ad_1]

WhatsApp New Feature: WhatsApp हो या आईफोन वक्त-वक्त पर अपने यूजर्स के लिए एक से एक नए अपडेट लाता रहता है. अब एक और गुड न्यूज़ आ गई है. IPhone यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp में iOS 26 वाला Liquid Glass इंटरफेस आने वाला है. इस UI पर काम शुरू हो गया है. इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है.

वॉट्सऐप में इस धमाकेदार फीचर के रोलआउट होने के बाद आईफोन 17 चलाने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp चलाने का एक्सपिरिएंस पूरी तरह बदलने वाला है. कैसे आइए जानते हैं.

iPhone 17 सीरीज के साथ iOS 26 लाने वाली है कंपनी

9 सितंबर को Apple अपने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगी. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप का नया इंटरफेस अभी डेवलपमेंट जोन में है. इस पर काम चल रहा है. उम्मीद है कि इसे सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

क्या है Liquid Glass इंटरफेस 

Liquid Glass इंटरफेस क्या है यह समझ लेना जरूरी है. दरअसल यह  Apple की नई डिज़ाइन फिलॉसफी है, जिसमें ट्रांसलूसेंट लेयर्स, लाइट रिफ्लेक्शन और रिफ्रैक्शन जैसे इफेक्ट शामिल हैं. इसका मतलब यह हुई कि जब यूजर iPhone पर WhatsApp खोलेंगे तो उसका इंटरफेस कांच जैसी पारदर्शिता में दिखेगा. बैकग्राउंड, बटन और मेन्यू यूज़र की हलचल और रौशनी के हिसाब से बदलते दिखाई देंगे.

9 सितंबर को आईफोन 17 की लॉन्चिंग

iPhone 17 Series की लॉन्चिंग में बस चार दिन बचा है. नया आईफोन खरीदना चाह रहे लोग बेसब्री से 9 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब यह सीरीज लॉन्च होगी. Apple iPhone 17 Series की लॉन्चिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सीरीज की कीमतें लीक हो गई हैं. 

ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 की कीमत में बदलाव नहीं किया जाएगा. इस फोन के शुरुआती 128GB वेरिएंट के 799 अमेरिकी डॉलर (लगभग 70,400 भारतीय रुपये) में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके 256GB मॉडल के लिए 899 डॉलर (लगभग 79,200 रुपये) और 512GB वर्जन के लिए 1,099 डॉलर (96,800 भारतीय रुपये) चुकाने पड़ सकते हैं. 

[ad_2]
iPhone 17 सीरीज़ से बदलेगा यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस, WhatsApp में आएगा Liquid Glass इंटरफेस

Finland to sign declaration on two-State solution for Israel, Palestinians Today World News

Finland to sign declaration on two-State solution for Israel, Palestinians Today World News

यश जौहर ने हिंदी सिनेमा को दिलाया अलग मुकाम, अब पिता की विरासत संभाल रहे हैं करण जौहर Latest Entertainment News

यश जौहर ने हिंदी सिनेमा को दिलाया अलग मुकाम, अब पिता की विरासत संभाल रहे हैं करण जौहर Latest Entertainment News