in

iPhone 17 खरीदने में पाकिस्तानियों का छूटेगा पसीना, बुकिंग के समय देनी पड़ेगी इतनी रकम, जानिए Today Tech News

iPhone 17 खरीदने में पाकिस्तानियों का छूटेगा पसीना, बुकिंग के समय देनी पड़ेगी इतनी रकम, जानिए Today Tech News

[ad_1]

9 सितंबर को ऐप्पल ने अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. दुनियाभर में ऐप्पल के शौकीन यूजर्स ने अपने आईफोन को अपग्रेड करने का मन बना लिया है. हालांकि, पाकिस्तान में यह काम थोड़ा मुश्किल होने वाला है. दरअसल, पाकिस्तान में लिमिटेड स्टॉक के कारण आईफोन खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा यहां बुकिंग के समय पैसा भी देना पड़ता है और डिलीवरी के लिए भी बाकी देशों की तुलना में लंबा इंतजार करना पड़ता है. आइए इसके पीछे के कारण जानते हैं. 

एडवांस देना होगा आधा पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज से पाकिस्तान में नए आईफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. यहां नई सीरीज के चारों मॉडल के लिए ऑर्डर लिए जा रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान में ऐप्पल डायरेक्ट अपने आईफोन की बिक्री नहीं करती बल्कि यह का येलोस्टोन नाम के एक डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए किया जाता है. येलोस्टोन पाकिस्तान में अमेरिकी कंपनी का आधिकारिक पार्टनर है. आईफोन 17 सीरीज की बुकिंग के समय येलोस्टोन ने लोगों को कीमत का 50 प्रतिशत एडवांस में जमा कराने को कहा है. इसकी वजह यह है कि यहां स्टॉक लिमिटेड है, लेकिन नए मॉडल की मांग ज्यादा है. 

अगले महीने होगी डिलीवरी

ऐप्पल ने ऐलान किया है कि नए मॉडल्स 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं होने जा रहा. पाकिस्तानी ग्राहकों को नए मॉडल्स के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान में आईफोन 17 सीरीज के मॉडल्स की डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी. 1 अक्टूबर से राजधानी इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों में डिलीवरी की शुरुआत होगी. इसके बाद छोटे शहरों के ग्राहकों को नए आईफोन डिलीवर किए जाएंगे. आईफोन 16 के समय की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए येलोस्टोन ने भरोसा दिलाया है कि नए आईफोन मॉडल्स पर ऐप्पल की वारंटी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें-

iPhone 17 Series की लॉन्चिंग के बाद Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, कह दी ये बड़ी बात

[ad_2]
iPhone 17 खरीदने में पाकिस्तानियों का छूटेगा पसीना, बुकिंग के समय देनी पड़ेगी इतनी रकम, जानिए

Many killed, several injured in massive gas tanker explosion in Mexico City Today World News

Many killed, several injured in massive gas tanker explosion in Mexico City Today World News

मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबला:  भारत-ऑस्ट्रेलिया वीमेंस वनडे 14 और 17 सितंबर को, टिकटें 100 से 3000 रुपए तक – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबला: भारत-ऑस्ट्रेलिया वीमेंस वनडे 14 और 17 सितंबर को, टिकटें 100 से 3000 रुपए तक – Chandigarh News Chandigarh News Updates