in

iPhone 16e के बाद एक और लॉन्च के लिए तैयार Apple, Tim Cook ने शेयर किया टीजर, जानें डिटेल Today Tech News

iPhone 16e के बाद एक और लॉन्च के लिए तैयार Apple, Tim Cook ने शेयर किया टीजर, जानें डिटेल Today Tech News

[ad_1]

iPhone 16e के बाद Apple एक और लॉन्च के लिए तैयार है. कंपनी के सीईओ ने एक्स पोस्ट में एक और प्रोडक्ट लॉन्च की जानकारी दी है. माना जा रहा है कि यह नया MacBook Air हो सकता है. फिलहाल ऐपल के स्टोर में इसके पुराने वर्जन की इन्वेंट्री खत्म हो गई है. आमतौर पर ऐपल किसी भी प्रोडक्ट की लॉन्च से पहली यह रणनीति अपनाती आई है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी M4 MacBook Air को लॉन्च कर सकती है. यह पुराने मॉडल के मुकाबले कई अपग्रेड्स के साथ आएगा.  

#

चिपसेट के तौर पर होगा सबसे बड़ा अपग्रेड

नए मैकबुक एयर में सबसे बड़ा अपग्रेड चिपसेट के तौर पर हो सकता है. कंपनी इसे M4 चिपसेट से लैस कर सकती है. यह 10-कोर CPU, 10-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन से लैस होगा, जो हर सेकंड 38 ट्रिलियन ऑपरेशन हैंडल करने में सक्षम है. यह ऐपल इंटेलीजेंस फीचर्स को भी हैंडल कर पाएगा. इसके साथ कंपनी इसकी RAM को भी 8GB से बढ़ाकर 16GB कर सकती है.

बेहतर बैटरी की उम्मीद

नए मैकबुक एयर में दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है. अभी कंपनी की तरफ से इसकी कैपेसिटी को लेकर कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि M4 चिप के कारण यह लंबी बैटरी लाइफ देगा. 

नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले ऑप्शन

ऐपल अपनी नैनो-टेक्सचर टेक्नोलॉजी को धीरे-धीरे और डिवाइसेस में भी ला रही है. यह टेक्नोलॉजी ग्लेयर को कम करती है और ज्यादा रोशनी वाले वातारण में शानदार विजिबिलिटी देती है. मैकबुक प्रो, आईमैक और आईपैड प्रो में मिलने वाली यह टेक्नोलॉजी मैकबुक एयर भी दी जा सकती है. हालांकि, इसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसा देना पड़ सकता है.

कैमरा में भी मिल सकता है अपग्रेड

माना जा रहा है कि मैकबुक एयर के कैमरा में भी अपग्रेड मिल सकता है. इस बार इसमें सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ 12MP कैमरा दिया जा सकता है. आईमैक और मैकबुक प्रो में मिलने वाला यह फीचर वीडियो कॉल के दौरान यूजर को फ्रेम में रखने के लिए कैमरा को ऑटोमैटिक एडजस्ट कर लेता है. 

ये भी पढ़ें-

Alert! सोशल मीडिया पर India Post के नाम पर चल रहा फर्जी लकी ड्रॉ, सरकार ने बताया Scam



[ad_2]
iPhone 16e के बाद एक और लॉन्च के लिए तैयार Apple, Tim Cook ने शेयर किया टीजर, जानें डिटेल

Ambala News: हीमोफीलिया के टीके की किल्लत, दूसरे जिलों से पहुंच रहे मरीज Latest Haryana News

Ambala News: हीमोफीलिया के टीके की किल्लत, दूसरे जिलों से पहुंच रहे मरीज Latest Haryana News

पीरियड्स के दौरान क्या आपको भी चक्कर और थकावट जैसी दिक्कत होती है? जानें इसके पीछे की वजह Health Updates

पीरियड्स के दौरान क्या आपको भी चक्कर और थकावट जैसी दिक्कत होती है? जानें इसके पीछे की वजह Health Updates