in

iPhone 16e की पहली सेल कल! जानें कैसा है Apple के नए फोन को लेकर लोगों का क्रेज? जानें डिटेल्स Today Tech News

iPhone 16e की पहली सेल कल! जानें कैसा है Apple के नए फोन को लेकर लोगों का क्रेज? जानें डिटेल्स Today Tech News

[ad_1]

iPhone 16e: Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया है. इस फोन की पहली सेल कल यानी 28 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली है. इस नए डिवाइस को लेकर यूजर्स और टेक समुदाय में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. कुछ लोग इसकी कीमत के हिसाब से इसे एक बेहतरीन डील मान रहे हैं जबकि कुछ का मानना है कि भारत में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रखी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन के 128GB बेस मॉडल की कीमत 59,900 रुपये रखी है. क्या यह कीमत ज्यादा है? यह तय करना जल्दबाजी होगी लेकिन कुछ ऐसे कारण हैं जिनके चलते कई लोग इसे गलत समझ रहे हैं. आइए इस फोन के कुछ पहलुओं को बेहतर तरीके से समझते हैं.

ज्यादा है कीमत

iPhone 16e की कीमत निश्चित रूप से ज्यादा लग रही है. लेकिन हाल के वर्षों में iPhones पर आकर्षक छूट मिलती रही है. उदाहरण के लिए, iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी लेकिन कुछ महीनों बाद यह 65,000 – 70,000 रुपये के बीच उपलब्ध होने लगी. इसी तरह, iPhone 16e भी आने वाले महीनों में बैंक ऑफर्स और प्रमोशन्स के जरिए कम कीमत में मिल सकता है जिससे यह ज्यादा किफायती हो सकता है.

मिला है सिंगल कैमरा

सोशल मीडिया पर कई लोग यह मान रहे हैं कि 2025 में सिंगल कैमरा सेटअप पुराना हो चुका है और इसमें अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस की कमी है. हालांकि, एक बेहतरीन सिंगल कैमरा कई औसत दर्जे के कैमरों से बेहतर होता है.

iPhone 16e में 48MP टू-इन-वन फ्यूजन कैमरा दिया गया है जो iPhone 16 में भी मिलता है. यह कैमरा 2x ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम सपोर्ट करता है जिससे डिजिटल ज़ूम की तुलना में काफी बेहतर रिजल्ट मिलते हैं. हालांकि, इसमें सिनेमैटिक मोड और स्पेशियल वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाएं नहीं दी गई हैं..

डिजाइन में प्रीमियम iPhones जैसी फील

iPhone 16e को देखने पर यह iPhone 13 और iPhone 14 की याद दिलाता है क्योंकि इसमें वही पुराना नॉच डिजाइन मिलता है. हालांकि, यदि डायनेमिक आइलैंड की कमी को नजरअंदाज करें, तो यह iPhone 16 के समान ही दिखता है. फोन में फ्लैट एजेज, सेरामिक शील्ड ग्लास और मजबूत बिल्ड क्वालिटी दी गई है जिससे यह काफी प्रीमियम लगता है.

A18 चिप

iPhone 16e को A18 चिपसेट से लैस किया गया है जो iPhone 16 में भी मौजूद है. इसका मतलब है कि यह डिवाइस गेमिंग, वीडियो एडिटिंग (LumaFusion जैसी ऐप्स पर), और मल्टीटास्किंग के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा. हालांकि, iPhone 16e में iPhone 16 की तुलना में एक GPU कोर कम है लेकिन इसका असली प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल के बुजुर्ग के साथ हुआ Cyber Fraud! फर्जी तस्वीर से ब्लैकमेल कर लूट लिए 6.5 लाख रुपये, जानें पूरा मामला



[ad_2]
iPhone 16e की पहली सेल कल! जानें कैसा है Apple के नए फोन को लेकर लोगों का क्रेज? जानें डिटेल्स

Rewari News: महाकाल की बरात में थिरके शिव प्रेमी  Latest Haryana News

Rewari News: महाकाल की बरात में थिरके शिव प्रेमी Latest Haryana News

जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया : मुख्यमंत्री  haryanacircle.com

जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मूड बनाया : मुख्यमंत्री haryanacircle.com