in

iPhone 16 128GB की कीमत में आई गिरावट, Flipkart या Amazon जानें कहां हैं बेहतर डील – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 16 128GB की कीमत में आई गिरावट, Flipkart या Amazon जानें कहां हैं बेहतर डील – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही जगहों पर सस्ता हुआ आईफोन 16।

न्यू ईयर के मौके पर स्मार्टफोन्स पर इस समय धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप पुराना स्मार्टफोन अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Apple के लेटेस्ट आईफोन्स पर भी अब डिस्काउंट ऑफर आ चुका है। ई-कॉमर्स वेबाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन अपने ग्राहकों को अब iPhone 16 पर भी अच्छी खासी डील ऑफर कर रही हैं। डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप इस समय आईफोन 16 को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि ऐपल ने 2024 सितंबर महीने में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने 4 आईफोन्स को मार्केट में उतारा था। इसमें iPone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल थे। इस समय अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही अलग अलग वेरिएंट पर धांसू डील दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि Flipkrat और Amazon में से कहां पर खरीदारी के लिए बेहतर डील ऑफर की जा रही है। 

Flipkart का iPhone 16 पर डिस्काउंट ऑफर

Flipkart में iPhone 16 का 128GB वेरिएंट इस समय 79,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। 2025 न्यू ईयर के मौके पर फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 6% का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के बाद इसकी कीमत 74,900 रुपये रह जाती है। मतलब आप अब iPhone 16 को उसकी कीमत से 5000 रुपये सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। 

बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेकर आप इस पर और अधिक बचत कर सकते हैं। Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी पर आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा। अगर आप Flipkart UPI से पेमेंट करते हैं तो आप 2000 रुपये की इंस्टेंट बचत कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को 41000 रुपये से ज्यादा कीमत पर एक्सेंज करके भारी भरकम बचत कर सकते हैं 

iPhone 16 128GB अमेजन डिस्काउंट ऑफर

अमेजन में इस समय iPhone 16 128GB वेरिएंट 79,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। यहां पर भी ग्राहकों को 6% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अमेजन पर भी आप इस प्रीमियम आईफोन को 74,900 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे। अमेजन ग्राहकों को सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 4000 रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट दे रहा है। अगर अमेजन के एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो यहां आप अपने पुराने फोन को सिर्फ 22,800 रुपये तक ही एक्सचेंज करा सकते हैं। 

अगर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 के ऑफर्स की तुलना की जाए तो दोनों ही प्लेटफार्म में एक जैसा ही फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि दूसरे ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को अमेजन की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर फ्लिपकार्ट से iPhone 16 128GB वेरिएंट को ज्यादा सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड पर कितने सिम हैं एक्टिव, ऐसे लगाएं पता, 2025 का जान लें नया नियम



[ad_2]
iPhone 16 128GB की कीमत में आई गिरावट, Flipkart या Amazon जानें कहां हैं बेहतर डील – India TV Hindi

Bullet की स्पीड से भागा शेयर बाजार का BULL, निवेशकों की संपत्ति ₹6.06 लाख करोड़ बढ़ी – India TV Hindi Business News & Hub

Bullet की स्पीड से भागा शेयर बाजार का BULL, निवेशकों की संपत्ति ₹6.06 लाख करोड़ बढ़ी – India TV Hindi Business News & Hub

Pakistan military accepts mercy petitions of 19 convicts involved in May 9 violence Today World News

Pakistan military accepts mercy petitions of 19 convicts involved in May 9 violence Today World News