[ad_1]
iPhone 16 में एक और बड़ी दिक्कत की जानकारी सामने आई है। कई यूजर्स इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट कर रहे हैं। नए लॉन्च हुए आईफोन में यह दिक्कत लेटेस्ट iOS 18.2 अपडेट के बाद आया है। iPhone 16 के स्टेंडर्ड मॉडल के साथ-साथ Pro और Pro Max मॉडल में भी यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स के मुताबिक, नए अपडेट के बाद फोन की बैटरी तेजी से ड्रेन हो रही है।
तेजी से डिस्चार्ज हो रही बैटरी
iOS 18.2 के बीटा वर्जन इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स ने बैटरी ड्रेन की समस्या के बारे में बताया है। यूजर्स ने बताया कि iPhone 16 को कम इस्तेमाल करने के बावजूद बैटरी तेजी से डिस्चार्ज हो रहा है। सोशल प्लेटफॉर्म Reddit पर कई यूजर्स ने इस समस्या के बारे में बताया है। एक यूजर ने बचाया कि महज 45 मिनट के स्क्रीन टाइम और 2.5 घंटे म्यूजिक सुनने के बाद बैटरी 68 प्रतिशत तक ड्रेन हो गई। एक यूजर ने कहा कि नए iPhone 16 की बैटरी तो iPhone 14 से भी तेजी से ड्रेन हो रही है।
हालांकि, हर यूजर को इस तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है। iOS 18.1 बीटा अपडेट के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई है। बैटरी ड्रेन आईफोन के लिए एक आम दिक्कत है, जिसे कई यूजर्स फेस कर रहे हैं। पहले भी कई यूजर्स को इसकी दिक्कत आई थी, जिसके लिए एप्पल ने फिक्स रिलीज किया था। हालांकि, यूजर्स द्वारा रिपोर्ट करने के बाद एप्पल इस समस्या के निपटारे के लिए फिलहाल काम कर रही है। डिवाइस की परफॉर्मेंस और बेहतर हो, इसके लिए नया अपडेट जारी किया जाएगा।
इस तरह चेक करें फोन की बैटरी
आईफोन में यूजर्स खुद से बैटरी की हेल्थ चेक कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले iPhone की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद यूजर्स को बैटरी वाले ऑप्शन में जाना होगा और यहां आपको बैटरी हेल्थ का ऑप्शन मिलेगा। बैटरी हेल्थ पर टैप करके आप अपने फोन में लगी बैटरी की हेल्थ रीयल टाइम में चेक कर पाएंगे। अगर, आपके फोन में भी बैटरी ड्रेन की समस्या आ रही है, तो बैटरी की हेल्थ को पहले चेक करें। इसके बाद कंपनी द्वारा रिलीज किए गए अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
यह भी पढ़ें – 16GB रैम वाले OnePlus 12R की औंधे मुंह गिरी कीमत, लॉन्च प्राइस से 7000 रुपये हुआ सस्ता
[ad_2]
iPhone 16 में आई बड़ी दिक्कत, Apple के महंगे फोन के लिए नया अपडेट बना मुसीबत – India TV Hindi