in

iPhone 16 की तरह दिखने वाला POCO C71 आज होगा लॉन्च, 7000 रुपये से कम होगी इसकी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 16 की तरह दिखने वाला POCO C71 आज होगा लॉन्च, 7000 रुपये से कम होगी इसकी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
पोको बजट सेगमेंट में सैमसंग, वीवो और ओप्पो को देगा कड़ी टक्कर।

अगर 10 हजार रुपये से कम दाम में एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। पोको का अपकमिंग स्मार्टफोन POCO C71 होगा। इस स्मार्टफोन में पोको ने iPhone 16 की तरह का डिजाइन दिया है। लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन शाओमी  के Redmi A5 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

POCO C71 के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट को भी लाइव क दिया है। माइक्रोसाइट से इसके फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है। इस स्मार्टफोन में Unisoc का प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी होगी। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

आज लॉनच होगा सस्ता स्मार्टफोन

POCO C71 को कंपनी आज 4 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी। अपने पोस्ट में कंपनी ने एक लिंक भी दिया है जो कि आपको फ्लिपकार्ट के माइक्रोसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा। पोको इस स्मार्टफोन को 7000 रुपये से कम बजट में मार्केट में लॉन्च कर सकता है। इसलिए अगर आपको एक कम दाम वाला दमदार फोन चाहिए तो इसकी तरफ जा सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले पोको की तरफ से POCO C61 को 6999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। कंपनी इसी बजट के आस पास अब अपना नया फोन पेश कर सकती है। इसमें 4GB की रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। कंपनी का यह फोन अगर redmi A5 का रिब्रैंडेड वर्जन होता है तो इसके फीचर्स ग्लोबल वर्जन वाले ही होंगे। POCO C71 की डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

POCO C71 के संभावित फीचर्स

  1. POCO C71 में कंपनी 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है।
  2. इस स्मार्टफोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिल सकता है।
  3. POCO C71 में 4GB और 6GB की रैम मिल सकती है। इसके साथ ही इसमें वर्चुअल रैम का ऑप्शन दिया जा सकता है।
  4. स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। 
  5. POCO C71 में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- iPhone 17 Air होगा बेहद खास, Plus मॉडल की तुलना में मिलेंगे 5 बड़े अपग्रेड



[ad_2]
iPhone 16 की तरह दिखने वाला POCO C71 आज होगा लॉन्च, 7000 रुपये से कम होगी इसकी कीमत – India TV Hindi

Haryana: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जिलों में धूल भरी आंधी चलीं, आज निकल जाएगा पश्चिमी विक्षोभ  Latest Haryana News

Haryana: कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई जिलों में धूल भरी आंधी चलीं, आज निकल जाएगा पश्चिमी विक्षोभ Latest Haryana News

कांग्रेसी विधायक पिता-पुत्र की 22.02 करोड़ की संपत्ति जब्त:  जालंधर ED ने फेमा उल्लंघन के तहत की कार्रवाई, कपूरथला MLA हैं राणा गुरजीत – Jalandhar News Chandigarh News Updates

कांग्रेसी विधायक पिता-पुत्र की 22.02 करोड़ की संपत्ति जब्त: जालंधर ED ने फेमा उल्लंघन के तहत की कार्रवाई, कपूरथला MLA हैं राणा गुरजीत – Jalandhar News Chandigarh News Updates