in

iPhone 16 का नहीं चला जादू, स्मार्टफोन बेचने में Samsung ने मारी बाजी – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 16 का नहीं चला जादू, स्मार्टफोन बेचने में Samsung ने मारी बाजी – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
सैमसंग स्मार्टफोन

Samsung ने एक बार फिर से स्मार्टफोन बेचने के मामले में Apple को काफी पीछे छोड़ दिया है। ग्लोबल स्मार्टफोन बिक्री ने 2024 में 4 प्रतिशत का साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज किया गया है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट में सैमसंग ग्लोबली स्मार्टफोन बेचने में टॉप पर रहा है। वहीं, Apple और Xiaomi क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे हैं। साल की आखिरी तिमाही में iPhone 16 की सेल का असर नहीं हुआ और Samsung एक बार फिर से स्मार्टफोन बिक्री के मामले में ग्लोबल लीडर बना रहा।

4 प्रतिशत का ग्रोथ

मार्केट रिसर्च फर्म के मुताबिक, ग्लोबल स्मार्टफोन सेल में दो साल बाद ग्रोथ देखने को मिला है। पिछले साल 2023 में स्मार्टफोन की बिक्री पूरे एक दशक में सबसे कम रही थी। काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की आखिरी तिमाही में भी स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी देखी गई है। 2023 की आखिरी तिमाही से ही मार्केट में ग्रोथ दिखना शुरू हो गया, जो लगातार 5 तिमाही तक जारी रहा है। दुनिया के सभी बड़े मार्केट जैसे कि चीन, यूरोप और लैटिन अमेरिका में ग्रोथ देखने को मिला है।

iPhone 16 का नहीं चला जादू

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी Samsung का ग्लोबल मार्केट शेयर 19 प्रतिशत रहा और कंपनी ने एक बार फिर से टॉप पोजीशन हासिल किया है। सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy S24 सीरीज का इसमें बड़ा योगदान रहा है। यह कंपनी का पहला AI स्मार्टफोन था, जिसे यूजर्स ने खूब पसंद किया है। वहीं, Apple का मार्केट शेयर 18 प्रतिशत रहा है। iPhone 16 के लॉन्च होने का फायदा अमेरिकी कंपनी को नहीं मिला। एप्पल के लेटेस्ट आईफोन का दुनियाभर में मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला है।

चीनी कंपनी Xiaomi इस मामले में तीसरे नंबर पर रहा है। कंपनी का मार्केट शेयर 14 प्रतिशत रहा है। हालांकि, चीनी ब्रांड अन्य OEM के मुकाबले सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली कंपनी रही है। इसके अलावा Vivo और Oppo का ग्लोबल मार्केट शेयर 8-8 प्रतिशत का रहा है। 2023 में भी ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में भी यही पांचों कंपनियां टॉप-5 में शामिल थी। इसमें इस साल भी कोई अंतर देखने को नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें – बुरे फंसे जुकरबर्ग! लोकसभा चुनाव के बारे में दी गलत जानकारी, संसदीय कमिटी भेजेगी समन



[ad_2]
iPhone 16 का नहीं चला जादू, स्मार्टफोन बेचने में Samsung ने मारी बाजी – India TV Hindi

Los Angeles Fires: Entire neighbourhoods burnt in the two major fires Today World News

Los Angeles Fires: Entire neighbourhoods burnt in the two major fires Today World News

सऊदी अरब ने हेल्थ वीजा के नियमों को किया सख्त Business News & Hub

सऊदी अरब ने हेल्थ वीजा के नियमों को किया सख्त Business News & Hub