in

iPhone 16 का दाम बढ़ने से पहले कर लें खरीदारी, यहां मिलेगा सबसे सस्ता – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 16 का दाम बढ़ने से पहले कर लें खरीदारी, यहां मिलेगा सबसे सस्ता – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
आईफोन 16 पर ऑफर

iPhone 16 खरीदने के लिए अगर आप किसी सेल का इंतजार कर रहे हैं तो ये आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा US टैरिफ लगाने के बाद आईफोन की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए इसे होल्ड कर लिया है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अगर आप इस साल iPhone 16 खरीदना चाहते हैं तो आपको किसी सेल या डील का इंतजार नहीं करना चाहिए। आपको अभी यह आईफोन जहां भी सबसे कम कीमत में मिले, वहां सेखरीद लेना चाहिए।

US टैरिफ लगाए जाने की वजह से इस समय अमेरिका और चीन के बीच तनातनी का दौर चल रहा है। अमेरिका ने चीन पर 125% का टैरिफ लगा दिया है। जानकारों का कहना है कि अगर ये ट्रेड-वॉर चलता रहा तो आईफोन की कीमत 3200 डॉलर यानी लगभग 2.75 लाख रुपये के पार पहुंच सकता है। एप्पल के आईफोन सबसे ज्यादा चीन में बनाए जाते हैं। इस ट्रेड वॉर की वजह से चीन से आईफोन एक्सपोर्ट करने में परेशानी होगी और कीमतें आसामान छू सकती हैं।

यहां मिल रहा सबसे सस्ता

पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ iPhone 16 ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 71,290 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इस आईफोन को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 27,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। 

वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आईफोन 16 को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां आईफोन 16 की खरीद पर 5% तक का कैशबैक मिल सकता है।

#

Croma पर भी iPhone 16 को 71,290 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यहां आईफोन 16 की खरीद पर 60,595 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, iPhone 16 की खरीद पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Reliance Digital पर iPhone 16 को सबसे सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां आईफोन 70,490 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट है। इसके अलावा आईफोन 16 की खरीद पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Ghibli के चक्कर में हो सकता है बड़ा Scam, पुलिस ने दी वॉर्निंग, भूलकर भी न करें ये गलती



[ad_2]
iPhone 16 का दाम बढ़ने से पहले कर लें खरीदारी, यहां मिलेगा सबसे सस्ता – India TV Hindi

काठमांडू हवाई अड्डे पर क्यों हुई 3 भारतीयों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

काठमांडू हवाई अड्डे पर क्यों हुई 3 भारतीयों की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

Transfer window shopping: why Alexander Isak is the dream – and will likely remain just that Today Sports News

Transfer window shopping: why Alexander Isak is the dream – and will likely remain just that Today Sports News