in

iPhone 15 के 512GB वाले मॉडल की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon ने किया बड़ा प्राइस कट – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 15 के 512GB वाले मॉडल की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon ने किया बड़ा प्राइस कट – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 15 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका।

आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगर आप आईफोन खरीदने के लिए सेल शुरू होने या फिर डिस्काउंट ऑफर आने का इंतजार कर रहे थे तो अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है। iPhone 15 के दाम में एक बार फिर से बड़ी गिरावट आई है। अब आप इसे हैवी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन ने ग्राहकों को iPhone 15 के 512GB वाले वेरिएंट पर शानदार ऑफर्स दे रहा है। 

#

आमतौर पर देखा जाता है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म किसी खास मौके या फिर फेस्टिव सीजन के दौरान स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स देते हैं। लेकिन, अब अमेजन ने बिना किसी सेल के ही आईफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका दे दिया है। अमेजन अपने करोड़ों बायर्स के लिए iPhone 15 512GB पर पहली बार बड़ा प्राइस कट किया है। खास बात यह है कि ई-कॉमर्स कंपनी ग्राहकों को फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ दूसरे ऑफर्स में भी पैसे बचाने का मौका दे रही है।

iPhone 15 512GB की कीमत में बड़ा प्राइस ड्रॉप

Amazon पर Apple iPhone 15 का 512GB वेरिएंट इस समय 1,09,900 रुपये में लिस्ट है। हालांकि अब अब इसे काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। अमेजन इस समय iPhone 15 के इस वेरिएंट पर 23% का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 84,999 रुपये रह गई है। सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ आप 25 हजार रुपये की सीधी बचत कर सकते हैं। 

अमेजन इस फोन की खरीदारी पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है जिसका फायदा लेकर आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। आप अपने पुराने फोन को 22,800 रुपये तक में एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की फिजिकल और वर्किंग कंडीशन पर निर्भर करेगी। अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू पा जाते हैं तो आपको इस फोन को करीब 48 हजार रुपये सस्ते में खरीद पाएंगे। 

अगर आपका बजट कम है तो बता दें कि अमेजन आईफोन को ईएमआई पर खरीदने का भी मौका दे रहा है। आप इसे सिर्फ 4,121 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर मिलने वाले बैंक ऑफर की बात करें तो इसमें 2,549 रुपये तका कैशबैक पाने का भी शानदार मौका है।

iPhone 15 के दमदार फीचर्स

  1. iPhone 15 में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल डिजाइन मिलता है। इसमें IP68 रेटिंग भी दी गई है।
  2. इस आईफोन में कंपनी ग्राहकों को 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले देती है जिसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है।
  3. आउट ऑफ द बॉक्स इस स्मार्टफोन में iOS 17 का सपोर्ट मिलता है जिसे आप फ्यूचर में अपग्रेड भी कर सकते हैं।
  4. परफॉर्मेंस के लिए Apple ने iPhone 15 में Apple A16 बायोनिक चिपसेट दिया है।
  5. iPhone 15 में 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें- दो सिम रखने वालों की खत्म हुई परेशानी, 84 दिन वाले ये हैं 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स



[ad_2]
iPhone 15 के 512GB वाले मॉडल की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon ने किया बड़ा प्राइस कट – India TV Hindi

#
#
गर्मियों में खुद को कैसे रखें ‘ठंडा ठंडा-कूल कूल’? स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये तरीके Health Updates

गर्मियों में खुद को कैसे रखें ‘ठंडा ठंडा-कूल कूल’? स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये तरीके Health Updates

पंचकूला में बेकाबू SUV केमिस्ट शॉप में घुसी:  2 की मौत, 3 घायल; चश्मदीद बोले- गाड़ी चलाने वाला युवक नशे में था, कार मालिक अरेस्ट – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में बेकाबू SUV केमिस्ट शॉप में घुसी: 2 की मौत, 3 घायल; चश्मदीद बोले- गाड़ी चलाने वाला युवक नशे में था, कार मालिक अरेस्ट – Panchkula News Chandigarh News Updates