in

iPhone हैक करो और बनो करोड़पति! Apple ने रखा अब तक का सबसे बड़ा इनाम Today Tech News

iPhone हैक करो और बनो करोड़पति! Apple ने रखा अब तक का सबसे बड़ा इनाम Today Tech News

[ad_1]

Apple Offer: Apple हमेशा से अपने डिवाइस की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर रहा है. कंपनी ने ऐसा सुरक्षा तंत्र बनाया है जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन माना जाता है. इसी को और मजबूत करने और सुरक्षा में योगदान देने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए Apple ने 2022 में Apple Security Bounty Program शुरू किया. इस प्रोग्राम के तहत, अगर कोई iPhone या Apple की अन्य सर्विसेज में गंभीर सुरक्षा खामी ढूंढता है तो उसे $5,000 (करीब ₹4.38 लाख) से लेकर $2 मिलियन (करीब ₹17.5 करोड़) तक का इनाम मिल सकता है.

इनाम की 5 मुख्य कैटेगरी

Apple ने इस बाउंटी प्रोग्राम को पांच प्रमुख श्रेणियों में बांटा है जिनमें अलग-अलग हैकिंग तरीकों के लिए अलग-अलग पुरस्कार तय किए गए हैं.

डिवाइस अटैक (फिजिकल एक्सेस के जरिए)

इसमें लॉक स्क्रीन बायपास जैसी खामियां ढूंढने पर $5,000 से $100,000 (₹4.38 लाख से ₹87 लाख) तक का इनाम मिलता है. अगर कोई यूज़र डेटा एक्सट्रैक्शन में खामी ढूंढ ले तो यह इनाम $250,000 (करीब ₹2.19 करोड़) तक पहुंच सकता है.

डिवाइस अटैक (यूज़र-इंस्टॉल्ड ऐप के जरिए)

इसमें $5,000 (₹4.38 लाख) से लेकर $150,000 (करीब ₹1.31 करोड़) तक का इनाम दिया जाता है.

नेटवर्क अटैक (यूज़र इंटरैक्शन के साथ)

इसमें “वन-क्लिक” के जरिए संवेदनशील डेटा तक अनधिकृत पहुंच जैसी खामियों पर $250,000 (₹2.19 करोड़) तक का इनाम है.

नेटवर्क अटैक (बिना यूज़र इंटरैक्शन के)

इसमें ज़ीरो-क्लिक हमले जैसे Kernel PAC बायपास पर $1 मिलियन (₹8.7 करोड़) तक का इनाम मिलता है.

प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट डेटा अटैक

यहां प्रिविलेज नेटवर्क पोज़िशन से रिक्वेस्ट डेटा पर हमला करने पर $150,000 (₹1.31 करोड़) तक का इनाम है. वहीं, लॉकडाउन मोड की विशेष सुरक्षा को बायपास करने पर आपको $2 मिलियन (₹17.5 करोड़) तक का सबसे बड़ा इनाम मिल सकता है.

Apple का ये बाउंटी प्रोग्राम न सिर्फ दुनिया के सबसे बड़े इनामों में से एक है बल्कि यह साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के लिए अपनी स्किल दिखाने का सुनहरा मौका भी है.

यह भी पढ़ें:

क्या बिकने वाला है Google Chrome? जानें कौन हैं अरविंद श्रीनिवास जिसने दिया 34.5 बिलियन डॉलर का ऑफर

[ad_2]
iPhone हैक करो और बनो करोड़पति! Apple ने रखा अब तक का सबसे बड़ा इनाम

Trump and Putin to meet in Alaska for high-stakes summit on Russia-Ukraine war Today World News

Trump and Putin to meet in Alaska for high-stakes summit on Russia-Ukraine war Today World News

अब गोवा में इलाज हुआ बेहद सस्ता और आसान, सरकार की नई योजना से मरीजों को मिलेगी राहत Health Updates

अब गोवा में इलाज हुआ बेहद सस्ता और आसान, सरकार की नई योजना से मरीजों को मिलेगी राहत Health Updates