in

iPhone वालों की मौज, भारत में लॉन्च हुआ Apple का AI फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा – India TV Hindi Today Tech News

iPhone वालों की मौज, भारत में लॉन्च हुआ Apple का AI फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
iOS 18, एप्पल इंटेलिजेंस

Apple ने आखिरकार भारत में अपना AI फीचर लॉन्च कर दिया है। iPhone, iPad और Mac यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस आज यानी 1 अप्रैल से मिलने लगेगा। पिछले साल सितंबर में iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान एप्पल ने वादा किया था कि एप्पल इंटेलिजेंस को अगले अपडेट के साथ रोल आउट किया जाएगा। हालांकि, यूजर्स को इसके लिए करीब 6 महीने का इंतजार करना पड़ा।

एप्पल के SVP मार्केटिंग ग्रेग जॉसवियाक ने अपने आधिकारिक X हैंडल से लेटेस्ट AI फीचर की घोषणा की है। टिम कुक ने अपने पोस्ट में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर की घोषणा करते हुए इसका कई भाषाओं में स्वागत किया है। एप्पल का यह एआई टूल यूजर्स को आईफोन, आईपैड और मैक में राइटिंग टूल्स से लेकर नोटिफिकेशन को प्रॉयरटाइज करने में मदद करेगा। Apple Inteliigence जल्द ही कई और भाषाओं में सपोर्ट करेगा।

Apple Intelligence फीचर OpenAI के ChatGPT पर बेस्ड होगा। इसमें यूजर्स को एलिजिबल iPhone, iPad और Mac डिवाइस में फोटो एडिटिंग, टेक्स्ट राइटिंग, प्रूफ रीडिंग, टेक्स्ट समराइजेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, एप्पल ने अपने वॉइस असिस्टेंट Siri में भी ChatGPT को इंटिग्रेट कर दिया है।

इन डिवाइसेज में मिलेगा Apple Intelligence

  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max
  • iPad (M4 Chip)
  • Mac (M4 Chip)

इन डिवाइस में iOS 18.4, iPad 18.4 और macOS 15.4 अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस फीचर मिलने लगेगा। iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 14 Series समेत पुराने आईफोन, आईपैड और Mac डिवाइसेज में यूजर्स Apple Intelligence फीचर यूज नहीं कर पाएंगे।

ऐसे करें अपडेट

  • iPhone, iPad और Mac यूजर्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को फ्री अपग्रेड के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूजर को अपने एप्पल डिवाइस का डेटा बैकअप करना होगा।
  • डेटा बैकअप पूरा होने पर यूजर्स सेटिंग्स में जाकर, General सेक्शन में जाएं और फिर Software Update में जाएं। 
  • यूजर्स को यहां नया अपडेट दिखाई देगा। अपडेट उपलब्ध होने पर यूजर्स अपने एप्पल डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट कर सकेंगे। 
  • एप्पल ने अपने इस अपडेट को फेजवाइज रोल आउट किया है। ऐसे में हो सकता है कि कुछ यूजर्स के लिए यह अपडेट फिलहाल उपलब्ध न हो। जिसकी वजह से उन्हें कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है।
#

यह भी पढ़ें – लॉन्च के समय लोगों ने समझा April Fool का प्रैंक, 21 साल बाद है दुनिया का सबसे बड़ा ई-मेल प्लेटफॉर्म



[ad_2]
iPhone वालों की मौज, भारत में लॉन्च हुआ Apple का AI फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा – India TV Hindi

Gold price today: सोना फिर पहुंचा नई ऊंचाई पर, जानें प्रति 10 ग्राम का भाव – India TV Hindi Business News & Hub

Gold price today: सोना फिर पहुंचा नई ऊंचाई पर, जानें प्रति 10 ग्राम का भाव – India TV Hindi Business News & Hub

दुल्हन ने की जवान लड़की से शादी, पंडित बोला- ‘पाप लगेगा!’ न परिवार आया, न रिश्तेदार, पड़े ताने- कैसे करोगे बच्चे Latest Entertainment News

दुल्हन ने की जवान लड़की से शादी, पंडित बोला- ‘पाप लगेगा!’ न परिवार आया, न रिश्तेदार, पड़े ताने- कैसे करोगे बच्चे Latest Entertainment News