in

iPhone लेना है तो Amazon दे रहा है तगड़ा डिस्काउंट, 128GB और 256GB अचानक हुए सस्ते – India TV Hindi Today Tech News

iPhone लेना है तो Amazon दे रहा है तगड़ा डिस्काउंट, 128GB और 256GB अचानक हुए सस्ते – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
iPhone 14 के 128GB और 256GB वेरिएंट को खरीदने का शानदार मौका है।

2024 का साल खत्म होने वाला है। साल खत्म होने से पहले आईफोन पर एक बार फिर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर आ गया है। अगर आप सस्ते में आईफोन खरीदना चाह रहे थे तो अब आपके पास शानदार मौका है। एक बार फिर से iPhone 14 के दाम में बड़ी गिरावट हुई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने आईफोन 14 की कीमतों में बड़ी कटौती की है जिससे इसके दाम काफी ज्यादा कम हो चुके हैं। 

आपको बता दें कि iPhone 14 दो साल पहले लॉन्च हुआ था। जब से iPhone 16 ने दस्तक दी है तब से इसके दाम में लगातार गिरावट आ रही थी। लेकिन, अब अमेजन ने इसके 128GB वेरिएंट और 256GB वेरिएंट के दाम में बड़ा प्राइस कट किया है। अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपको अगले कुछ सालों तक शानदार परफॉर्मेंस दे तो आप इस फोन की तरफ जा सकते हैं। 

iPhone 14 128GB की गिरी कीमत

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही iPhone 14 पर तगड़े ऑफर्स दे रहे हैं। हालांकि अगर आपको अधिक पैसे बचाने हैं तो आप अमेजन की तरफ जा सकते हैं। अमेजन पर iPhone 14 128GB वेरिएंट इस समय 79,900 रुपये का है। इस वेरिएंट पर कंपनी ग्राहकों को 31% का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 54,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 

iPhone 14 256GB की गिरी कीमत

अगर आर iPhone 14 256GB वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको बता दें कि यह अमेजन पर 89,900 रुपये पर लिस्टेड है। इस पर आपको 28% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 

कंपनी दे रही है तगड़ा एक्सचेंज ऑफर

अमेजन दोनों आईफोन 14 के दोनों ही वेरिएंट पर ग्राहकों को सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके भी एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को पुराने फोन पर 27,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। 

iPhone 14 के दमदार फीचर्स

  1. iPhone 14 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमे एप्पल ने सुपर रेटिना पैनल दिया है। डिस्प्ले में 2532×1170 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है।
  2. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 16 पर रन करता है आप इसे iOS 18 पर अपग्रेड कर सकते हैं। 
  3. पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसमें कंपनी ने IP68 की रेटिंग दी है। 
  4. परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इसमें A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।
  5. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें आपको रियर में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. iPhone 14 में आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 

यह भी पढ़ें- चलती बाइक में स्मार्टफोन ब्लास्ट होने से शख्स की मौत, कहीं आपके पास तो नहीं है ये फोन



[ad_2]
iPhone लेना है तो Amazon दे रहा है तगड़ा डिस्काउंट, 128GB और 256GB अचानक हुए सस्ते – India TV Hindi

बिपाशा संग फिल्म करके रातोंरात बने थे सुपरस्टार, फिर क्यों गायब हुए डीनो ? Latest Entertainment News

बिपाशा संग फिल्म करके रातोंरात बने थे सुपरस्टार, फिर क्यों गायब हुए डीनो ? Latest Entertainment News

Turkish military helicopters collide in mid-air, killing 5 military personnel Today World News

Turkish military helicopters collide in mid-air, killing 5 military personnel Today World News