in

iPhone यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल, एलन मस्क ने काम किया आसान – India TV Hindi Today Tech News

iPhone यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल, एलन मस्क ने काम किया आसान – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
स्टारलिंक डायरेक्ट-टू-सेल

iPhone यूजर्स जल्द बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। आईफोन में Starlink की डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस का सपोर्ट मिलने लगा है। एलन मस्क की कंपनी ने हाल ही में इस डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सर्विस को अमेरिकी टेलीकॉम ऑपरेटर T-Mobile के साथ मिलकर टेस्ट किया है। T-Mobile को स्टारलिंक सेल नेटवर्क के ट्रायल का परमिशन अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशन (FCC) से पिछले साल नवंबर में मिला था। टेलीकॉम कंपनी इस सैटेलाइट बेस्ट नेटवर्क सर्विस को दिसंबर से टेस्ट कर रही है।

iPhone में मिलने लगी सुविधा

शुरुआत में कुछ Android स्मार्टफोन पर भी इसकी टेस्टिंग की जा रही है। वहीं, iPhone पर स्टारलिंग की डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस का सपोर्ट मिलने लगा है। iOS 18.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस आईफोन में यह सुविधा मिलेगा। हालांकि, यह सर्विस फिलहाल केवल अमेरिकी आईफोन यूजर्स को मिलेगी। भारत या अन्य देशों के यूजर्स को यह सर्विस अभी नहीं मिलेगी।

Direct-to-cell क्या है?

Starlink की डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस यूजर्स को बिना नेटवर्क में भी कॉलिंग और SMS की सुविधा प्रदान करता है। डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस आने से बिना मोबाइल टावर के भी iPhone से इमरजेंसी में कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे। इसके लिए फोन में कोई अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत नहीं होगी। स्टारलिंक ने अपनी D2C टेक्नोलॉजी के बारे में बताया है कि इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने फोन पर कॉलिंग और SMS के साथ-साथ इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा भी ले सकेंगे। यह सर्विस जमीन, तटीय क्षेत्र, पानी में भी उपलब्ध होगी।

यही नहीं, स्टारलिंग की डायरेक्ट-टू-सेल टेक्नोलॉजी 4G LTE स्टैंडर्ड की होगी, जिसमें यूजर्स को हाई डिफिनिशन कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी। यूजर्स अपने IoT डिवाइस को इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से कनेक्ट कर सकेंगे। कंपनी अपनी इस सर्विस को अंतरिक्ष के मोबाइल टावर के तौर पर प्रमोट कर रही है।

इन देशों में टेस्टिंग शुरू

इस सर्विस की टेस्टिंग के लिए स्टारलिंक ने अमेरिकी T-Mobile के साथ-साथ जापान की KDDI, कनाडा की Rogers, ऑस्ट्रेलिया की Optus, चिली और पेरू की Entel, स्वीट्जरलैंड की Salt और न्यूजीलैंड की One NZ टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें – रेलवे काउंटर से खरीदा गया रिजर्वेशन टिकट ऑनलाइन कैसे करें कैंसिल? जानें पूरा प्रोसेस



[ad_2]
iPhone यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कर पाएंगे कॉल, एलन मस्क ने काम किया आसान – India TV Hindi

HRW calls out Ethiopia for ‘assault’ on rights groups Today World News

HRW calls out Ethiopia for ‘assault’ on rights groups Today World News

US Plane-helicopter Collision: विमान और हेलीकॉप्टर हादसे में जीवितों की तलाश शुरू, ट्रंप को दी गई पूरी सूचना – India TV Hindi Today World News

US Plane-helicopter Collision: विमान और हेलीकॉप्टर हादसे में जीवितों की तलाश शुरू, ट्रंप को दी गई पूरी सूचना – India TV Hindi Today World News