[ad_1]

इस फीचर के जरिए iPhone यूजर्स को अब रियल-टाइम में यह पता चल सकेगा कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है. पहले, Apple की प्राइवेसी पॉलिसी और तकनीकी सीमाओं के कारण यह फीचर iPhone पर उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब Truecaller ने इस समस्या को हल कर दिया है.

iPhone पर अब Truecaller का लाइव कॉलर आईडी फीचर मिलेगा, जो पहले केवल एंड्रॉयड पर था.

Truecaller अब iPhone यूजर्स को स्पैम कॉल्स से भी राहत देगा. यह फीचर ऑटोमेटिक स्पैम कॉल्स को पहचान कर ब्लॉक कर सकता है. Truecaller के पास फोन नंबर और कॉलर आईडी का बड़ा डेटाबेस है, जो यूजर्स को अधिक सटीक जानकारी प्रदान करता है.

Truecaller के कॉलर आईडी फीचर को iPhone पर एक्टिवेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें. सुनिश्चित करें कि आपका iOS वर्जन 14.0 या उससे ऊपर का हो.

अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं. ऐप्स विकल्प पर टैप करें और फिर फोन चुनें. कॉल ब्लॉकिंग और पहचान के ऑप्शन पर जाएं. यहां Truecaller के सामने दिख रहे स्विच को ऑन करें.
Published at : 26 Jan 2025 04:56 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब मिलेगा एंड्रॉयड वाला ये फीचर, जानें कैसे होगा काम आसान