in

iPhone यूजर्स के लिए आया नया फीचर, WhatsApp को बना सकते हैं कॉलिंग और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप Today Tech News

iPhone यूजर्स के लिए आया नया फीचर, WhatsApp को बना सकते हैं कॉलिंग और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप Today Tech News

[ad_1]

iPhone यूजर अब WhatsApp को कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए डिफॉल्ट ऐप के तौर पर यूज कर सकेंगे. दरअसल, iOS 18.2 अपडेट में नया फीचर आया है, जिसके तहत थर्ड-पार्टी ऐप को कॉलिंग और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप के तौर पर सेट किया जा सकता है. यह फीचर आने के बाद WhatsApp ने आईफोन पर डिफॉल्ट ऐप के लिए सपोर्ट रोल आउट करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं कि यह काम करने के लिए क्या-क्या स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे.

WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में मिला यह सपोर्ट

WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में Apple की API का सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से यूजर अपनी पसंद की कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप चुन पाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि जब कोई यूजर किसी नंबर पर कॉल करने के लिए टैप करेगा, तब वहां ऐपल के बिल्ट-इन फोन ऐप्स की जगह WhatsApp को भी सेट किया जा सकता है. इससे यूजर के पास यह सहूलियत रहेगी कि वो एक ही क्लिक से WhatsApp के जरिए कॉलिंग कर पाएगा. उसे WhatsApp कॉलिंग के लिए अलग से ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp को डिफॉल्ट ऐप के तौर पर कैसे सेट करें?

#

WhatsApp इस सपोर्ट को सभी आईफोन यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है. हालांकि, यह चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. ऐसे में सभी यूजर्स के पास यह फीचर आने में थोड़ा समय लग सकता है. इस फीचर का फायदा उठाने के लिए ऐप स्टोर पर जाकर सबसे पहले WhatsApp को अपडेट कर लें. इसके बाद आईफोन की सेटिंग में ऐप्स पर जाकर डिफॉल्ट ऐप्स में जाएं. यहां कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के तौर पर WhatsApp को सेलेक्ट किया जा सकता है. इसी तरह अब यूजर आईफोन में ब्राउजिंग, ईमेल, कॉल फिल्टरिंग और ट्रांसलेशन आदि के लिए भी दूसरी ऐप्स को डिफॉल्ट के तौर पर सेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Android Smartphone पर यह काम किया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, Google ने बताए खतरे

[ad_2]
iPhone यूजर्स के लिए आया नया फीचर, WhatsApp को बना सकते हैं कॉलिंग और मैसेज के लिए डिफॉल्ट ऐप

Charkhi Dadri News: 40 हजार बजट के अभाव में 5 उपस्वास्थ्य केंद्र छत को मोहताज  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 40 हजार बजट के अभाव में 5 उपस्वास्थ्य केंद्र छत को मोहताज Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: गांवों के तालाबों में पशुओं के लिए नहीं पर्याप्त पानी  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: गांवों के तालाबों में पशुओं के लिए नहीं पर्याप्त पानी Latest Haryana News