in

iPhone यूजर्स की खत्म हुई बड़ी परेशानी, आ गया एंड्रॉयड वाला धांसू फीचर – India TV Hindi Today Tech News

iPhone यूजर्स की खत्म हुई बड़ी परेशानी, आ गया एंड्रॉयड वाला धांसू फीचर – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन यूजर्स को मिला एंड्रॉयड वाला धांसू फीचर।

अगर आपके पास आईफोन है तो आपके लिए काम की खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईफोन में एंड्रॉयड का एक धांसू फीचर आ ही गया। हम बात कर रहे हैं पॉपुलर ऐप्लिकेशन ट्रू कॉलर की। Truecaller एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के बीच कॉलर आईडी के तौर पर जमकर पॉपुलर है। आईफोन्स के लिए अभी तक यह उपलब्ध नहीं था लेकिन, अब यह समस्या खत्म हो गई है। Truecaller ने आईफोन्स यूजर्स के लिए एक नई कॉलर आईडी को शुरू कर दिया है।

iOS के लिए बड़ा अपडेट

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से आईफोन्स यूजर्स ट्रूकॉलर आने का इंतजार कर रहे थे। फाइनली अब iOS को ट्रू कॉलर का एक बड़ा अपडेट मिल गया है। कंपनी की मानें तो iOS डिवाइस में ट्रूकॉलर ठीक उसी तरह से काम करेगा जिस तरह से एंड्रॉयड पर करता है। नए फीचर्स से आईफोन यूजर्स को स्पैम कॉल्स से भी राहत मिलेगी।

ट्रू कॉलर ने आईफोन के लिए लाइव कॉलर आईडी फीचर पेश किया है। अभी तक यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड में ही मिलता था। इस फीचर की मदद से अब iOS यूजर्स रियल टाइम में यह जान सकेंगे कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है। ऐप्पल की प्राइवेसी पॉलिसी और तकनीकी सीमाओं की वजह से अभी तक यह फीचर आईफोन में नहीं था। हालांकि अब ट्रू कॉलर ने सभी समस्या को खत्म करते हुए आईओएस यूजर्स के लिए भी इसे पेश कर दिया है। आईफोन यूजर्स अब इस फीचर की मदद से स्पैम ब्लॉकिंग फीचर का भी लाभ उठा पाएंगे। 

Apple के पास है खुद का कॉलर आईडी

आपको बता दें कि ट्रूकॉलर के लेटेस्ट अपडेट में आईफोन यूजर्स के लिए स्पैम कॉल को ऑटोमेटिक रूप से ब्लॉक करने का फीचर दिया गया है। आपको बता दें कि ऐपल के पास खुद का कॉलर आईडी ऐप है जिसे लुकअप फीचर कहा जाता है। ऐपल का यह फीचर आटोमैटिकली सजेस्ट करता है कि कौन आपको कॉल कर रहा है। ऐपल का यह कॉलर आईडी यूजर्स के मैसेज और मेल्स के डेटा को इस्तेमाल करके कॉलर के बारे में सजेशन देता है। वहीं ट्रूकॉलर के पास फोन नंबर्स और आई़डी का बड़ा डेटा बेस मौजूद है। यही वजह से ट्रू कॉलर में ज्यादा एक्यूरेट कॉलर आईडी सजेशन मिलने की संभावना है।

iOS पर Truecaller को कैसे इनेबल करें

  1. Truecaller iOS ऐप पर कॉलर आईडी फीचर को इनेबल करने के लिए जरूरी है कि आपके iOS वर्जन iOS 14.0 या फिर इसके बाद का हो।
  2. सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग ऑप्शन पर जाएं
  3. सेटिंग में जाने के बाद ऐप्स पर जाएं, फिर फोन पर टैप करें।
  4. अब आपको कॉल ब्लॉकिंग और पहचान के ऑप्शन पर जाना होगा।
  5. अब आपको यहां पर Truecaller के सामने दिख रहे स्विच को एक्टिव करना होगा।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 सीरीज की प्री-बुकिंग हुई शुरू, अभी किया ऑर्डर तो मिलेंगे कई बेनिफिट्स



[ad_2]
iPhone यूजर्स की खत्म हुई बड़ी परेशानी, आ गया एंड्रॉयड वाला धांसू फीचर – India TV Hindi

सिजेरियन डिलीवरी से जन्मा बच्चा होता है कमजोर? जान लीजिए क्या है सच Health Updates

सिजेरियन डिलीवरी से जन्मा बच्चा होता है कमजोर? जान लीजिए क्या है सच Health Updates

Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 में कौन है ज्यादा बेहतर! जानें फुल कंपैरिजन Today Tech News

Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 में कौन है ज्यादा बेहतर! जानें फुल कंपैरिजन Today Tech News