in

iPhone में फ्री में उठा सकेंगे YouTube प्रीमियम का मजा, इस ट्रिक से बैकग्राउंड में चलेगा Audio Today Tech News

iPhone में फ्री में उठा सकेंगे YouTube प्रीमियम का मजा, इस ट्रिक से बैकग्राउंड में चलेगा Audio Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप बैकग्राउंड में यूट्यूब ऑडियो का फ्री में आनंद ले सकते हैं. आमतौर पर यूट्यूब को बैकग्राउंड में चलाने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है, लेकिन हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप बिना कोई पैसे दिए ऐसा कर पाएंगे. इस ट्रिक से आईफोन लॉक होने पर भी बैकग्राउंड में ऑडियो चलता रहेगा. आइये स्टेप बाई स्टेप इसका तरीका जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह तरीका करें फॉलो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले अपने आईफोन में सफाई ओपन करें और यूट्यूब पर जाएं. उसके बाद अपनी मर्जी का वीडियो सर्च करके इसे प्ले कर दें. इसके बाद सफारी के एड्रेस बार में लेफ्ट साइड में बने आइकन पर क्लिक करें. यहां आपको 3 डॉट्स नजर आएंगे. इन पर टैप कर रिक्वेस्ट डेस्कटॉप वेबसाइट पर टैप करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लॉक स्क्रीन से प्ले करना होगा ऑडियो</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब सफारी में डेस्कटॉप वर्जन खुल जाए, तब वीडियो प्ले कर दें. इस दौरान आपको ऐसे पॉप-अप दिख सकते हैं, जिनमें यूट्यूब मोबाइल ऐप खोलने के लिए कहा जाएगा, लेकिन इन पर क्लिक न करें और इन्हें डिसमिस कर दें. जब सफारी में डेस्कटॉप वर्जन पर यूट्यूब वीडियो प्ले हो जाए तब साइड बटन से फोन को लॉक कर दें. फोन लॉक करते ही ऑडियो पॉज हो जाएगा. इसकी बाद लॉक स्क्रीन पर प्ले बटन दबाएं. इसके बाद आईफोन लॉक होने पर भी बैकग्राउंड में यूट्यूब ऑडियो चलता रहेगा और आप अपनी मर्जी के गाने या पॉडकास्ट का मजा ले पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यूट्यूब ने पिछले साल बढ़ाए थे प्रीमियम प्लान के दाम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गूगल के मालिकाना हक वाली स्ट्रीमिंग सर्विस यूट्यूब ने पिछले साल अगस्त में प्रीमियम प्लान के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद यूट्यूब प्रीमियम प्लानस के इंडीविजुअल मंथली प्लान की कीमत 129 रुपये से बढ़कर 149 रुपये हो गई थी. इसी तरह सालभर के इंडिविजुअल प्लान की कीमत को 1,290 रुपये से बढ़ाकर 1,490 रुपये कर दिया गया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/technology/gadgets/apple-stops-production-of-vision-pro-headset-due-to-slow-demand-2853954">खुद के प्रोडक्ट को बेच नहीं पाई Apple, Vision Pro हेडसेट का प्रोडक्शन रोका, ये है वजह</a></strong></p>

[ad_2]
iPhone में फ्री में उठा सकेंगे YouTube प्रीमियम का मजा, इस ट्रिक से बैकग्राउंड में चलेगा Audio

Chennai | Kickstaring your running journey in 2025? Get inspired by these veteran runners  Health Updates

Chennai | Kickstaring your running journey in 2025? Get inspired by these veteran runners Health Updates

फीका पड़ा जश्न, न्यू ईयर से पहले ही अंधेरे में डूब गया यह देश; जानें हुआ क्या था – India TV Hindi Today World News

फीका पड़ा जश्न, न्यू ईयर से पहले ही अंधेरे में डूब गया यह देश; जानें हुआ क्या था – India TV Hindi Today World News