[ad_1]
iPhone AI Doctor: एप्पल एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने हेल्थ ऐप को पूरी तरह से नया रूप देने और उसमें ‘AI डॉक्टर’ जैसी सुविधा को ऐड करने का प्लान बना रही है. एप्पल के सीईओ टिम कुक का विश्वास है कि कंपनी हेल्थकेयर क्षेत्र में बड़ा योगदान कर सकती है.
क्या करेगा एप्पल का AI डॉक्टर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ‘प्रोजेक्ट मलबेरी’ पर काम कर रहा है जिसके तहत हेल्थ ऐप में AI बेस्ड हेल्थ कोच जोड़ा जाएगा. यह AI एजेंट यूजर्स के स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण करके उन्हें सही सलाह देगा जो एक डॉक्टर के शुरुआती एनालिसिस जैसा होगा. नए हेल्थ ऐप में iPhone, Apple Watch, ईयरबड्स और अन्य डिवाइसों से डेटा लिया जाएगा. इसके बाद, AI इस डेटा का इस्तेमाल करके यूजर के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए व्यक्तिगत सुझाव देगा.
AI कोच पर कितना हो चुका काम
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का AI एजेंट अभी कंपनी के अपने डॉक्टरों के डेटा से ट्रेनिंग ले रहा है और जल्द ही बाहरी डॉक्टरों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. एप्पल कैलिफोर्निया के ओकलैंड में एक नया स्टूडियो शुरू कर रहा है जहां डॉक्टर वीडियो कंटेंट रिकॉर्ड कर सकें. कंपनी एक बेहतरीन डॉक्टर पर्सनालिटी की तलाश में भी है जो ऐप का चेहरा बन सके.
कब होगा लॉन्च
रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि यह नया हेल्थ ऐप iOS 19.4 के साथ आ सकता है. iOS 19 की घोषणा WWDC 2025 में होगी और इसका अपडेट iPhone 17 के साथ सितंबर 2025 में आने की उम्मीद है. हालांकि एप्पल ने AI पर बड़े दांव लगाए हैं लेकिन कंपनी अभी तक गूगल और सैमसंग जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तरह तेज़ी से फीचर्स नहीं जोड़ पाई है.
पिछले साल WWDC 2024 में एप्पल ने iOS 18 के साथ अपने AI विज़न को पेश किया था लेकिन तब तक गूगल और सैमसंग पहले ही कई एडवांस फीचर्स जैसे ‘सर्कल टू सर्च’ लॉन्च कर चुके थे.
यह भी पढ़ें:
बिल गेट्स का दावा! AI छीन लेगा ज्यादातर नौकरियां, लेकिन इन 3 पेशों में इंसानों की होगी जीत
[ad_2]
iPhone में जल्द आएगा ‘AI Doctor’! जानिए कैसे बदलेगा आपका हेल्थकेयर एक्सपीरियंस और कब होगा लॉन्च