in

iPhone बेचने में भारत का दबदबा, बना दिए सेल के कई रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Tech News

iPhone बेचने में भारत का दबदबा, बना दिए सेल के कई रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
आईफोन 16

iPhone की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है। जल्द ही भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा बड़ा आईफोन मार्केट बन जाएगा। यही नहीं, iPhone मैन्युफेक्चरिंग के मामले में भी भारत नए झंडे गाड़ रहा है। इस साल भारत ने आईफोन एक्सपोर्ट के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एप्पल के लिए चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफेक्चरिंग हब भी बन जाएगा। मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone की भारत में बिक्री बढ़कर 15 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकता है।

2026 तक तीसरा सबसे बड़ा मार्केट

भारत में आईफोन की तेजी से बढ़ रही बिक्री चीन में बाजार की कम हो रही हिस्सेदारी की वजह से भी है। चीनी ब्रांड Huawei पर प्रतिबंध लगने के बाद से दुनियाभर के कई देशों में हुआवे के फोन बिकने बंद हो गए। चीनी ब्रांड के रिवाइव के लिए चीनी बाजार में आईफोन की डिमांड कम हो रही है। काउंटर प्वाइंट रिस्टर की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 तक भारत iPhone की शिपमेंट के मामले में तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन सकता है।

इस समय क्या है स्थिति?

iPhone की बिक्री के मामले में भारत इस समय दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा बाजार है। हाल के दिनों में भारत में आईफोन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। आईफोन शिपमेंट के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है। इसके बाद चीन, फिर जापान और यूके का नंबर आता है। जिस तरह से आईफोन की डिमांड भारत में बढ़ी है, उम्मीद की जा रही है कि 2026 तक इसकी डिमांड में 20 प्रतिशत की और बढ़ोतरी होगी।

2024 में टूटे सेल के कई रिकॉर्ड

मार्केट रिसर्च की मानें तो भारत में iPhone की बिक्री और रेवेन्यू में बढोतरी की मुख्य वजह त्योहारी सीजन में फोन पर दी जाने वाली छूट, यूजर्स का प्रीमियम प्रोडक्ट पर बढ़ता रूझान और बढ़ते फाइनेंसिंग ऑप्शन है। यही कारण है कि लोग आईफोन जैसे फ्लैगशिप फोन अफोर्ड कर पा रहे हैं। 2024 की तीसरी तिमाही में Apple ने 8.5 मिलियन यूनिट iPhone भारत में शिप किए हैं, जो 2023 की कुल शिपमेंट से ज्यादा है। साल की आखिरी तिमाही में 4 मिलियन और यूनिट जोड़े जाने की संभावना है। इस तरह से कुल 12.5 मिलियन यूनिट iPhone की बिक्री इस साल भारत में हो सकती है, जो ऑल टाइम हाई होगी।

यह भी पढ़ें – POCO C75 5G Review: किफायती मगर दमदार स्मार्टफोन, जानें हमारा एक्सपीरियंस



[ad_2]
iPhone बेचने में भारत का दबदबा, बना दिए सेल के कई रिकॉर्ड – India TV Hindi

Hisar News: छात्र ने दो लाख के घाटे को लूट बता पुलिस को दौड़ाया  Latest Haryana News

Hisar News: छात्र ने दो लाख के घाटे को लूट बता पुलिस को दौड़ाया Latest Haryana News

Hisar News: मंत्री के सामने बार सचिव बोले, तहसीलदार ने कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया, जांच कमेटी गठित  Latest Haryana News

Hisar News: मंत्री के सामने बार सचिव बोले, तहसीलदार ने कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया, जांच कमेटी गठित Latest Haryana News