in

iPhone के मामले में भारत ने चीन को औंधे मुंह पटका, बनाया ये रिकॉर्ड Today Tech News

iPhone के मामले में भारत ने चीन को औंधे मुंह पटका, बनाया ये रिकॉर्ड Today Tech News

[ad_1]

एक वक्त था जब iPhone का नाम सुनते ही दिमाग में ‘चीन’ आता था, क्योंकि इस फोन की सबसे  ज्यादा मान्यूफैक्चरिंग वहीं की जाती थी, लेकिन अब गेम बदल चुका है. भारत ने iPhone बनाने के मामले में जबरदस्त पकड़ बना ली है और अब हालत ये है कि हर 5 में से 1 iPhone भारत में बन रहा है. 

22 अरब डॉलर का iPhone, वो भी एक साल में!

पिछले साल के मुकाबले भारत में iPhone बनाने में 60% का जबरदस्त उछाल आया है. सिर्फ एक साल में भारत ने 22 अरब डॉलर के iPhones बना दिए.  ये आंकड़ा अपने आप में बहुत कुछ कहता है. यानी अब Apple भी मान चुका है कि भारत सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग का अगला सुपरस्टार है.

सबसे ज़्यादा काम साउथ इंडिया में हो रहा है

iPhone बनाने की ज़्यादातर फैक्ट्रियां दक्षिण भारत में हैं. खासकर फॉक्सकॉन की बड़ी यूनिट्स. इसके अलावा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन जैसी कंपनियां भी Apple के लिए काम कर रही हैं और सबसे दिलचस्प बात ये है कि अब भारत में iPhone के हाई-एंड टाइटेनियम मॉडल्स भी असेंबल हो रहे हैं.

चीन इस मामले में क्यों पिछड़ रहा?

#

असल में इस पूरी कहानी की शुरुआत हुई अमेरिका और चीन की खींचतान से. अमेरिका ने चीन से आने वाले कई प्रोडक्ट्स पर भारी टैरिफ (ड्यूटी टैक्स) लगा दिए, जिससे Apple को नुकसान होने लगा. ऐसे में Apple ने सोचा, क्यों न चीन से हटकर किसी ऐसे देश में शिफ्ट हुआ जाए जहां टैक्स भी कम लगे और माहौल भी अनुकूल हो? और फिर एंट्री हुई भारत की.

निर्यात में भी भारत की धमाकेदार एंट्री

भारत में बने iPhones अब सिर्फ भारत में नहीं बिक रहे, बल्कि विदेशों में भी धड़ल्ले से एक्सपोर्ट हो रहे हैं. मार्च 2025 तक करीब 17.4 अरब डॉलर (यानि 1.5 ट्रिलियन रुपये) के iPhones भारत से एक्सपोर्ट हो चुके हैं. यानी ‘मेड इन इंडिया’ अब ग्लोबली बिक रहा है!

कोविड ने जो शुरुआत करवाई, वो अब रफ्तार पकड़ चुकी है

इससे पहले ऐपल ने भारत में iPhone बनाने में तेजी कोविड के समय में दिखाई थी. उस वक्त कई कंपनियों ने चीन से भारत का रुख किया था. दरअसल कोरोना काल के दौरान चीन को लॉकडाउन, सप्लाई चेन में गड़बड़ी जैसी तमाम अर्चनों का सामना करना पड़ा था. जिससे इस देश की हालत बिगड़ गई थी. तभी से Apple ने भारत में काम तेज कर दिया. फिर जब अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाया, तो Apple का भरोसा और बढ़ गया. अब तो Apple के लिए भारत एक मजबूत ऑप्शन बन गया है.

[ad_2]
iPhone के मामले में भारत ने चीन को औंधे मुंह पटका, बनाया ये रिकॉर्ड

फॉक्सकॉन उत्तर प्रदेश में 300 एकड़ जमीन खरीद रही:  यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनाएगी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, कंपनी एपल को सेमीकंडक्टर सप्लाय करती है Business News & Hub

फॉक्सकॉन उत्तर प्रदेश में 300 एकड़ जमीन खरीद रही: यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनाएगी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट, कंपनी एपल को सेमीकंडक्टर सप्लाय करती है Business News & Hub

2, 4 या 6… हमारे शरीर को कितने लीटर पानी की जरूरत होती है, यहां है जवाब Health Updates

2, 4 या 6… हमारे शरीर को कितने लीटर पानी की जरूरत होती है, यहां है जवाब Health Updates