in

IOC ने 2036 ओलिंपिक की बिडिंग प्रोसेस रोकी: प्रेसिडेंट ने कहा- मेजबान चुनने का सही समय नहीं, भारत ने 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी Today Sports News

IOC ने 2036 ओलिंपिक की बिडिंग प्रोसेस रोकी:  प्रेसिडेंट ने कहा- मेजबान चुनने का सही समय नहीं, भारत ने 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Christie Coventry |IOC Pauses Bidding Process Olympics 2036; India | IOC

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत 2036 में ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अहमदाबाद में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है।

इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) ने 2036 ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी की बिडिंग प्रोसेस पर रोक लगा दी है। इससे गेम्स के लिए भारत की मेजबानी पर फैसला टल गया है।

IOC की प्रेसिडेंट क्रिस्टी कॉवेंट्री ने गुरुवार, 26 जून को कहा- ‘एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस प्रोसेस को रोकने और इसकी समीक्षा करने का फैसला लिया है। हम इस पर दोबारा विचार करने के लिए एक कार्य समूह गठित करेंगे।’ 41 साल की क्रिस्टी लुसाने में एग्जीक्यूटिव बोर्ड की पहली बैठक ली।

पिछले साल एक अक्टूबर को भारत सरकार ने एक अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की थी। इस पर अगले साल तक फैसला होने की उम्मीद की जा रही थी।

भारत ने पेरिस ओलिंपिक में 6 मेडल जीते थे…

2032 तक के मेजबान तय हैं, 2036 के लिए बिडिंग होगी 2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है। जबकि 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं।

अब तक 2 एशियाड, एक कॉमनवेल्थ गेम्स करा चुका है भारत भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुका है। देश ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इससे पहले भारत में 1982 और 1951 के एशियन गेम्स भी कराए जा चुके हैं।

कौन है क्रिस्टी कॉवेंट्री क्रिस्टी कॉवेंट्री इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) की प्रेसिडेंट हैं। उन्हें 23 जून, 2025 को IOC प्रेसिडेंट चुना गया था। वे इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला और पहली अफ्रीकी हैं। उन्होंने थॉमस बाक की जगह ली। उनका कार्यकाल 8 साल का है।

क्रिस्टी कॉवेंट्री दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बैकस्ट्रोक स्विमर (जिसमें तैराक अपनी पीठ के बल पानी में तैरना) में से हैं। उन्होंने 5 ओलिंपिक गेम्स (2000, 2004, 2008, 2012, और 2016) में हिस्सा लिया और कुल 7 मेडल जीते।

कॉवेंट्री IOC प्रेसिडेंट बनने वाली पहली महिला हैं।

कॉवेंट्री IOC प्रेसिडेंट बनने वाली पहली महिला हैं।

———————————————

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
IOC ने 2036 ओलिंपिक की बिडिंग प्रोसेस रोकी: प्रेसिडेंट ने कहा- मेजबान चुनने का सही समय नहीं, भारत ने 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी

कुरुक्षेत्र में ज्वेलर के घर पहुंची NIA:  संदिग्ध लेन-देन का शक; बेटे ने विदेश जाने से पहले दोस्त को ट्रांसफर किए थे पैसे – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

कुरुक्षेत्र में ज्वेलर के घर पहुंची NIA: संदिग्ध लेन-देन का शक; बेटे ने विदेश जाने से पहले दोस्त को ट्रांसफर किए थे पैसे – Kurukshetra News Chandigarh News Updates

संजय लीला भंसाली संग कैसा है करीना कपूर का रिश्ता, विक्की के सामने किया खुलासा Latest Entertainment News

संजय लीला भंसाली संग कैसा है करीना कपूर का रिश्ता, विक्की के सामने किया खुलासा Latest Entertainment News