International Yoga Day: हर अग्निवीर को 4 साल के बाद नौकरी की गारंटी…योग दिवस पर हरियाणा के सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान


चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) पर हरियाणा के युवाओं से बड़ा वादा किया है। योग दिवस पर खट्टर ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि जो भी युवा ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 साल देश की सेवा करने के बाद वापस लौटेगा, उसे हरियाणा सरकार में गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम खट्टर ने योग दिवस पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस खास मौके पर एक-एक पेड़ जरूर लगाएं।

‘अग्निवीरों को मिलेगी पुलिस विभाग में वरीयता’
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने योग दिवस पर अग्निवीरों से वादा करते हुए कहा कि आपको आगे भविष्य में ज्यादा नौकरी करने की चिंता नहीं है। हरियाणा सरकार आपसे इस बात का वादा करती है कि अग्निपथ योजना के जरिए जो भी युवा देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त होगा। उन सभी युवाओं को हरियाणा सरकार पुलिस विभाग की भर्ती में वरीयता देगी। साथ ही कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड अग्निवीरों की ग्रुप C में भी भर्ती हो सकती है।

cm manohar lal khattar

योग दिवस पर संबोधित करते हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर.

‘योग दिवस हर भारतीय के लिए गौरव का दिन’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने योग दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिये गौरवशाली है। खट्टर ने कहा कि हर भारतीय को गर्व होना चाहिये कि हमारे देश ने जो पहल की उसे आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। सीएम खट्टर 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भिवानी में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने अग्निपथ योजना से रिटायर्ड हरियाणा के सभी युवाओं को नौकरी की गारंटी का वादा भी किया।

haryana cm manohar lal khattar

योग करते हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर.

‘संत कबीर कुटीर’ कहलाएगा सीएम आवास, वाराणसी जाने वाले प्रदेश वासियों का खर्च उठाएगी सरकार…मुख्यमंत्री खट्टर ने की घोषणा
‘योग दिवस पर एक पेड़ जरूर लगाएं’
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने योग दिवस पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड में ऑक्सीजन की खासा कमी हुई। इसलिए हम लोग योग दिवस पर इस बात का संकल्प लें कि एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें ताकि बड़ा होकर वह जीवन भर आपको ऑक्सीजन दे सके। साथ ही खट्टर ने कहा कि योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं है। योग से शरीर के साथ ही हमारे मन, बुद्धि, मानसिक और बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है। इसलिए हरियाणा सरकार हर ब्लाक स्तर से लेकर जिले तक के स्कूलों और तमाम संस्थाओं में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

.


What do you think?

डाकपाल पर खाता धारकों के 6.54 लाख रुपये गबन करने का आरोप