in

Instagram यूजर्स की हुई मौज, अब एक पोस्ट में जोड़ पाएंगे 20 फोटो-वीडियो Today Tech News

Instagram यूजर्स की हुई मौज, अब एक पोस्ट में जोड़ पाएंगे 20 फोटो-वीडियो Today Tech News

[ad_1]

Instagram, instagram Feature, Instagram New Feature, Instagram Upcoming Feature, Tech news- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
इंस्टाग्राम में आया धमाकेदार फीचर।

अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टाग्राम एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। अब कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप ने अपने यूजर्स को एक बड़ा अपडेट दिया है। अब इंस्टाग्राम यूजर्स अपने पोस्ट के साथ 10 से अधिक फोटोज और वीडियो को ऐड कर सकते हैं। 

अगर आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। दरअसल अभी इंस्टाग्राम यूजर्स कैरोसेल पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा 10 फोटो-वीडियो ही शेयर कर सकते थे लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ा दी गई है। इंस्टाग्राम ने एक सिंगल पोस्ट के साथ फोटो-वीडियो शेयरिंग की संख्या को बढ़ा कर 20 कर दिया है। 

2017 में लॉन्च हुआ था फीचर

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए कैरोसेल फीचर साल 2017 में लॉन्च किया था। तब से कंपनी इसमें कई सारे अपडेट्स जोड़ चुकी है। कैरोसेल फीचर में यूजर्स को अपने पोस्ट के साथ म्यूजिक एड करने का भी फीचर मिलता है। कैरोसेल में यूजर्स को पोस्ट के नीचे डॉट्स दिए जाते हैं जिस पर स्वैप करके वे नेक्स्ट फोटोज या फिर वीडियोज पर जाते हैं। 

टिक-टॉक को मिलने वाली है कड़ी टक्कर

बता दें कि इंस्टाग्राम के लेटेस्ट अपडेट के साथ आए इस नए फीचर्स से टिक टॉक को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। भारत में भले ही टिक टॉक बैन हो लेकिन अब भी यह शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप कई देशों में जमकर इस्तेमाल किया जाता है। इंस्टाग्राम जहां अपने यूजर्स को अब 20 फोटोज ऐड करने का ऑप्शन दे रहा है वहीं टिक टॉक यूजर्स को एक कैरोसेल में 35 फोटोज वीडियो ऐड करने का फीचर मिलता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL, Jio या Airtel, किसका नेटवर्क आपके क्षेत्र में है मजबूत, चुटकियों में ऐसे करें पता



[ad_2]
Instagram यूजर्स की हुई मौज, अब एक पोस्ट में जोड़ पाएंगे 20 फोटो-वीडियो

बजाज फाइनेंस पर ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप:DGGI ने भेजा नोटिस, ब्याज के साथ ₹850 करोड़ से ज्यादा देना होगा Business News & Hub

बजाज फाइनेंस पर ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप:DGGI ने भेजा नोटिस, ब्याज के साथ ₹850 करोड़ से ज्यादा देना होगा Business News & Hub

दलजीत कौर ने अब दी निखिल पटेल को चेतावनी, जताया भारतीय कानून पर विश्वास Latest Entertainment News

दलजीत कौर ने अब दी निखिल पटेल को चेतावनी, जताया भारतीय कानून पर विश्वास Latest Entertainment News