in

Instagram यूजर्स की मौज! अब फास्ट फॉरवर्ड करके देख सकेंगे Reels, ऐसे करें यूज Today Tech News

Instagram यूजर्स की मौज! अब फास्ट फॉरवर्ड करके देख सकेंगे Reels, ऐसे करें यूज Today Tech News

[ad_1]

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम यूजर्स को रील्स देखना और बनाना काफी पसंद होता है. अब इंस्टाग्राम केवल फोटो और वीडियो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है बल्कि यह मनोरंजन का एक प्रमुख स्रोत बन चुका है. हाल ही में, कंपनी ने एक नया फास्ट-फॉरवर्ड फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अब रील्स को 2x स्पीड पर देख सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. इसके लिए आपको बस स्क्रीन के दाएं या बाएं हिस्से को लॉन्ग-प्रेस करें रखना है.

#

3 मिनट के वीडियो कर सकते हैं पोस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि पहले Instagram Reels में यूजर्स केवल 15 सेकंड तक के वीडियो शेयर कर सकते थे लेकिन अब वे 3 मिनट तक के वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. Instagram चाहता है कि यूजर्स कम समय में अधिक कंटेंट एन्जॉय कर सकें. इसीलिए इस नए फास्ट-फॉरवर्ड फीचर को ऐड किया गया है जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है.

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह यूजर्स को लंबे वीडियो को तेजी से देखने और पूरा करने का विकल्प प्रदान करता है. Reels का मकसद छोटे और दिलचस्प वीडियो दिखाना है और यह नया अपडेट इसमें काफी मददगार साबित होगा.

WhatsApp में भी आया नया म्यूजिक स्टेटस फीचर

बताते चलें कि, WhatsApp ने भी अपने स्टेटस फीचर में एक नया बदलाव किया है. अब यूजर्स अपने स्टेटस में शॉर्ट म्यूजिक क्लिप्स जोड़ सकते हैं. इसके लिए बस म्यूजिक नोट आइकन पर टैप करें और लाखों उपलब्ध गानों में से कोई एक चुन सकते हैं. यूजर्स फोटो स्टेटस के साथ 15 सेकंड तक के म्यूजिक क्लिप्स और वीडियो स्टेटस के साथ 60 सेकंड तक के गाने भी शेयर कर सकते हैं. Instagram पर पहले से ही यह फीचर उपलब्ध था जहां यूजर्स अपनी प्रोफाइल और पोस्ट्स में गाने जोड़ सकते हैं. लेकिन WhatsApp का म्यूजिक स्टेटस फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है जिससे केवल दोस्त ही इन्हें देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

भारत में किस दिन सेल होगा Google Pixel 9a? इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

[ad_2]
Instagram यूजर्स की मौज! अब फास्ट फॉरवर्ड करके देख सकेंगे Reels, ऐसे करें यूज

आज से बेंगलुरु में रहना महंगा हो जाएगा, देना होगा ये नया टैक्स; जानें पूरी डिटेल  – India TV Hindi Politics & News

आज से बेंगलुरु में रहना महंगा हो जाएगा, देना होगा ये नया टैक्स; जानें पूरी डिटेल – India TV Hindi Politics & News

Free Fire MAX के लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिल रहे Diamonds, Emotes – India TV Hindi Today Tech News

Free Fire MAX के लेटेस्ट Redeem Codes, फ्री में मिल रहे Diamonds, Emotes – India TV Hindi Today Tech News