in

Instagram पर ऐसा क्या दिखा, जो Meta को मांगनी पड़ गई माफी? दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान Today Tech News

Instagram पर ऐसा क्या दिखा, जो Meta को मांगनी पड़ गई माफी? दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान Today Tech News

[ad_1]

बीते एक-दो दिन से दुनियाभर के Instagram यूजर्स परेशान रहे हैं. दरअसल, उनके फीड पर हिंसक और सेंसेटिव कंटेट की बाढ़ आई हुई है. कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें हर दूसरी रील या पोस्ट ऐसी दिख रही है, जो हिंसा, गनशॉट्स और गोलीबारी आदि से संबंधित है. कई यूजर्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की है. इसके बाद इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली कंपनी Meta ने माफी मांगते हुए कहा कि इस गलती को ठीक कर दिया गया है.

यूजर्स को अचानक दिखने लगे हिंसा वाले वीडियो

सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि पिछले कुछ घंटों से उसकी रील्स फीड में केवल हिंसक और डिस्टर्ब कर देने वाले वीडियो नजर आ रहे हैं. उसने पूछा कि क्या बाकी लोगों के साथ भी ऐसा हो रहा है? एक और यूजर ने पोस्ट किया, “इंस्टाग्राम को क्या हो गया है? कुछ स्क्रॉल के बाद ही मैं केवल हिंसा और सेंसेटिव कंटेट देख रहा हूं.” इसी तरह एक और यूजर ने एक्स पर लिखा, “मेटा ये क्या हो रहा है? मेरे इंस्टाग्राम फीड पर पिछले 8 घंटे से ज्यादा समय से केवल सेंसेटिव कंटेट आ रहा है. क्या किसी और को भी यह दिक्कत आ रही है?” 

मेटा ने कहा- गलती को कर लिया है ठीक

मेटा ने इस मामले को लेकर माफी मांगी है और गलती ठीक कर लेने की बात कही है. कंपनी ने कहा कि उस एरर को ठीक कर लिया गया है, जिसकी वजह से रील्स में हिंसक और सेंसेटिव कंटेट दिख रहा है. बता दें कि मेटा की नीतियों की तहत कंपनी ऐसे कंटेट को यूजर्स को नहीं दिखाती, जो हिंसक या सेंसेटिव हो. हालांकि, कंपनी का कहना है कि वह कुछ ग्राफिक कंटेट को यूजर्स तक जाने देती है ताकि जरूरी मुद्दों पर जागरुकता फैलाई जा सके. ऐसा कंटेट वॉर्निंग लेबल के साथ आता है.

ये भी पढ़ें-

आज शुरू होगी iPhone 16e की बिक्री, ऑफर में मिल रही 10,000 रुपये की छूट, ऐसे उठाएं फायदा

[ad_2]
Instagram पर ऐसा क्या दिखा, जो Meta को मांगनी पड़ गई माफी? दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान

UK के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करेगा भारत:  पेटीएम में इन्वेस्टमेंट की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिलेगी, SEBI न्यू फंड ऑफर के लिए नए नियम लाई Business News & Hub

UK के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करेगा भारत: पेटीएम में इन्वेस्टमेंट की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिलेगी, SEBI न्यू फंड ऑफर के लिए नए नियम लाई Business News & Hub

AFG vs AUS: क्वार्टर-फाइनल है अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर Today Sports News

AFG vs AUS: क्वार्टर-फाइनल है अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच, इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजर Today Sports News