in

Instagram के करोड़ों यूजर्स की मौज, DM बनेगा ‘पर्सनल ट्रांसलेटर’, जुड़े ये तीन फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

Instagram के करोड़ों यूजर्स की मौज, DM बनेगा ‘पर्सनल ट्रांसलेटर’, जुड़े ये तीन फीचर्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
इंस्टाग्राम

Instagram के करोड़ों यूजर्स के लिए खास फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर इंस्टाग्राम को यूजर का पर्सनल ट्रांसलेटर बना देगा। मेटा के इस फोटो शेयरिंग ऐप में समय-समय पर कई फीचर जोड़े जाते हैं। इंस्टाग्राम ने अपनी डायरेक्ट मैसेजिंग सर्विस (DM) में यह नया अपडेट जोड़ा है, जिसमें मैसेट ट्रांसलेशन, म्यूजिक स्टिकर और मैसेज शेड्यूल करने की सुविधा मिलेगा। मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यह फीचर 2018 से ही उपलब्ध है। हालांकि, वाट्सऐप में यह फीचर फिलहाल मौजूद नहीं है।

Instagram के नए फीचर्स

इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि नया फीचर जुड़ने से ऐप के जरिए भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेज में यूजर्स को किसी मैसेज पर टैप करके उसे ट्रांसलेट करने का ऑप्शन मिलेगा। ट्रांसलेट किया गया मैसेज नीचे यूजर्स को ठीक नीचे दिखाई देगा।

इसके अलावा इंस्टाग्राम के DM में म्यूजिक स्टिकर को भी जोड़ा गया है। यह सर्विस यूजर्स को अपने मैसेज में चुने गए गीत का एक पैरा शेयर करने की सुविधा देगा। अब आप अपनी चैट में स्टिकर टैम में यह म्यूजिक फीचर देख पाएंगे। आप अपने मैसेज में 30 सेकेंड का म्यूजिक DM के जरिए शेयर कर सकेंगे।

मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे यूजर्स

इसके अलावा इंस्टाग्राम के DM में यूजर्स को मैसेज को शेड्यूल करने की भी सुविधा मिलेगी। यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो किसी को जन्मदिन के संदेश रात में भेजना चाहते हैं। इसके लिए वो अब इंस्टाग्राम पर मैसेज को तय समय के अनुसार शेड्यूल कर सकेंगे।

यही नहीं, Instagram के ग्रुप चैट फीचर में भी एक अपयोगी बदलाव भी किया गया है। यूजर्स अब ग्रुप चैट में किसी को QR कोड के माध्यम से इन्वाइट कर सकते हैं। हालांकि, QR कोड को मैनेज करने का अधिकार ग्रुप एडमिन के पास रहेगा। इसके अलावा इंस्टाग्राम डीएम में यूजर्स तीन चैट्स को पिन करने के साथ-साथ वे अब ग्रुप चैट्स को भी इसमें पिन कर सकेंगे। Instagram यूजर्स को जल्द ही यह फीचर मिलने लगेगा। मेटा ने इस फीचर को आधिकारिक तौर पर रोल आउट कर दिया है।

यह भी पढ़ें – सरकार ने फिर किया डिजिटल स्ट्राइक! 119 चीनी ऐप्स को Google Play स्टोर से हटाने के आदेश



[ad_2]
Instagram के करोड़ों यूजर्स की मौज, DM बनेगा ‘पर्सनल ट्रांसलेटर’, जुड़े ये तीन फीचर्स – India TV Hindi

MRF Today Sports News

MRF Today Sports News

बैटरी इलेक्ट्रिक का LOEV+ ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹69,999:  फुल चार्ज पर 90km की रेंज का दावा, ओला S1X से मुकाबला Today Tech News

बैटरी इलेक्ट्रिक का LOEV+ ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹69,999: फुल चार्ज पर 90km की रेंज का दावा, ओला S1X से मुकाबला Today Tech News