in

Inspirational Story: 3 सगे भाई बन गए सरकारी टीचर, खुशी से झूम उठा पूरा गांव Latest Haryana News

[ad_1]

मेवात. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शनिवार को जारी किए गए परिणाम में मेवात जिले के साकरस गांव के रहने वाले तीन सगे भाइयों ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक टीजीटी बनने का रिकॉर्ड बनाया है. उनके इस काम ने हर किसी को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया. हरियाणा में संभवत: यह पहला मौका है, जब किसी एक भर्ती में एक जैसे पद पर तीन सगे भाई सरकारी नौकरी में शिक्षक नियुक्त हुए हो. तीनों सगे भाइयों को शिक्षक बनने पर इलाके में खुशी का माहौल है. एक ही पद पर चयनित हुए तीनों भाइयों और उनके पिता ने हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की. कहा कि हरियाणा सरकार में बिना खर्ची-बिना पर्ची के नौकरी मिल रही है. किसान गरीब का बेटा भी अच्छी नौकरी हासिल कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नूंह जिले के साकरस गांव के किसान हाजी शहाबुद्दीन के बड़े बेटे मोहम्मद अरशद, दूसरे बेटे मोहम्मद इरशाद और तीसरे नंबर के बेटे इरफान खान ने गांव साकरस के सरकारी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा के बाद गांव के ही मोहम्मदिया हाई स्कूल से दसवीं तथा दयानंद सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका से 12वीं कक्षा पास की. आगे की पढ़ाई उन्होंने अलग-अलग कॉलेज से की. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2023 में मेवात कैडर के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे.

ट्रेन में चढ़ते ही बदलता था कपड़े, दिखाता था मोहक अदाएं, GRP को तलाशी में मिला कुछ ऐसा, खुली रह गईं आंखें

इस साल जून में कुछ जरूरी प्रक्रिया के बाद 27 जुलाई को जारी भर्ती परिणाम में मोहम्मद अरशद का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक उर्दू, मोहम्मद इरशाद, इरफान खान का प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सामाजिक विज्ञान के रूप में चयन हुआ है. तीन सगे भाइयों के चयन होने की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को लगी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. चयनित हुए तीनों भाइयों ने कहा कि हमारे पिता ने एक किसान होते हुए हमें इतना काबिल बनाया. हम अपनी काबिलियत का श्रेय उन्हें देते हैं.

Tags: Haryana news, Mewat news

[ad_2]

Source link

प्रवीण माने: शरद पवार का वह दांव, जिसमें दो-दो डिप्टी CM खा गए एकसाथ गच्चा; समझें कैसे Politics & News

वेन्यू का सनरूफ वाला नया वैरिएंट ₹10 लाख कीमत में:सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग से लैस है कार, टाटा नेक्सन से होगा मुकाबला Today Tech News

वेन्यू का सनरूफ वाला नया वैरिएंट ₹10 लाख कीमत में:सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग से लैस है कार, टाटा नेक्सन से होगा मुकाबला Today Tech News